नगर आयुक्त के चेहरे स्याह क्या किये गये, उससे अधिक स्याह तो शहर है – ओमप्रकाश नारायण सहरसा . भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा पॉलिटेक्निक ढाला के समीप सड़़क पर जमे पानी में शनिवार को पार्टी के राज्य सचिव मंडल ओमप्रकाश नारायण के नेतृत्व में मुख्य सड़क पर धान रोपनी की गयी. पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने कहा कि शहरी क्षेत्र से जल निकासी में करोड़ों रुपया खर्च करने के बाद भी शहर की स्थिति नारकीय बनी हुई है. हल्की बारिश में शहर जलमग्न हो जाता है. पूरा सहरसा शहर पॉलिटेक्निक एरिया, गांधी पथ, हाथी टोला, कोसी प्रोजेक्ट, पुरानी कचहरी, बटराहा, गंगजला की स्थिति काफी खराब है. नगर निगम कहने के बदले आमजन इसे नरक निगम कहने लगे हैं. बुडको द्वारा 50 करोड़ का नाला निर्माण कराया गया. करोड़ की लागत से दो पंप हाउस बनाये गये. पीडब्ल्यूडी की आठ सड़़कें नाला सहित बनी. बीते कई वर्षों से नगर परिषद द्वारा नाला निर्माण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए गये. बटराहा पुरानी कचहरी के निकट नाला का निर्माण इतना ऊंचा किया गया कि वर्षा का पानी जो नाला में जाता है, बहकर सड़़क पर आ जाता है. इस संवेदक पर प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की गयी. सभी नाला को मास्टर प्लान के तहत मुख्य नाला से जोड़ना था, जो नहीं किया गया. ना ही नाले की सफाई की गयी. जनता की गाढ़ी कमाई का दो सौ करोड़ से अधिक की राशि लूटकर शहर को और बदसूरत बना दिया गया. जीत कर आये वार्ड आयुक्त विकास चाहते हैं. लेकिन विकास नहीं हो पा रहा है. नगर आयुक्त एवं महापौर में ठनी है. कमीशन तय नहीं हो पा रहा है. नगर आयुक्त के चेहरे स्याह क्या किए गये, उससे अधिक स्याह तो सहरसा शहर है. कोसी की विनाश लीला झेलने वाले, डूबने वाले शहर आए. यहां भी डूब रहे हैं. उससे भी खराब एवं नारकीय जिंदगी जीने को अभिशप्त हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री को स्मारपत्र दिया जायेगा. उन्होंने नगर निगम को बदसूरत करने एवं करोड़ों रुपए के लूट की जांच सीबीआई से कराये जाने की मांग की. सड़क जाम एवं धान रोपनी के कार्यक्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव परमानंद ठाकुर ने कहा कि थोड़ी सी भी वर्षा में शहर डूब जाता है. सड़़क जाम सह धान रोपनी कार्यक्रम में रमेश यादव, शंकर कुमार, भवेश यादव, अमर कुमार पप्पू, उमेश चौधरी, मो जाकिर, राजाराम भगत, शशि कुमार, अमित कुमार, एआईएसएफ जिलाध्यक्ष रवि कुमार, मुकेश कुमार, सौरभ कुमार, अंकित कुमार, कुंदन कुमार, लड्डू कुमार, मुकेश पासवान, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, नंदू कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है