10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक सेमेस्टर-2 परीक्षा के छठे दिन कदाचार के आरोप में दो निष्कासित

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 16 अगस्त से 23 केंद्रों पर सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा ली जा रही है. इसके छठे दिन की परीक्षा शनिवार को एक पाली में ली गयी.

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 16 अगस्त से 23 केंद्रों पर सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा ली जा रही है. इसके छठे दिन की परीक्षा शनिवार को एक पाली में ली गयी. इसमें कुल 7,766 परीक्षार्थियों में 7,611 उपस्थित व 155 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान कुल 2 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि एएमडीसी के ग्रुप-सी में शामिल विषय इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत, सोसोलॉजी, उर्दू की परीक्षा हुई. इसमें कुल 7,611 उपस्थित तथा 155 अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान कोशी कॉलेज, खगड़िया से दो परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. इधर, अब 25 अगस्त रविवार को साप्ताहिक अवकाश तथा 26 अगस्त सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अवकाश के बाद 27 अगस्त मंगलवार को सातवें दिन की परीक्षा दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के एईसी-2 इंनवाइरोमेंटल साइंस विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के एईसी-2 इनवाइरोमेंटल साइंस की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें