21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मिट्टी निकालने के लिए जेसीबी से खोदा गया था बड़ा सा गड्ढा प्रतिनिधि, जोकीहाट थाना क्षेत्र के काकन पंचायत के फटकी चौक वार्ड संख्या 12 में शुक्रवार की शाम दो मासूम बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. सूचना मिलते ही जोकीहाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाह रही थी, लेकिन माता-पिता ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. मृत बच्चे आपस में चचेरा भाई थे. मृतकों में पांच वर्षीय मो शादाब पिता शाहनवाज, चार वर्षीय सय्यान पिता सुफियान ग्राम मिल्लत नगर, गांव फटकी, वार्ड संख्या 12 , पंचायत काकन, थाना जोकीहाट का निवासी है. परिजनों ने बताया कि हाल ही में कमरुल नामक व्यक्ति ने घर के निकट अपनी जमीन पर जेसीबी से बड़ा गड्ढा कर मिट्टी निकाला था. जिसमें पानी भरा है. इसी गड्ढे के निकट खेलते-खेलते पांव फिसलने से बच्चे गड्ढे में डूब गये. जब बच्चों को परिवारजनों ने नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की. गांव सहित टोले मोहल्ले में भी खोज की गयी. लेकिन मासूमों का कोई अता पता नहीं चला. आशंका के आधार पर बाद में गड्ढे में खोजा गया. तलाशी के दौरान दोनों बच्चे को मृत हालत में गहरे पानी में मिले. एकसाथ दो बच्चों की मौत से गांव में मातम छा गया. घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत मासूम बच्चों के दादा मो वसीक ने बताया कि हमलोगों के घर के निकट बनाया गया यह मौत का गड्ढा है. गांव के लोगों ने इतना बड़ा गड्ढा करने से मना किया था. लेकिन कमरूल नहीं माना. घटना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. जिला पार्षद परवेज मुसर्रफ ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग जिलाधिकारी इनायत खान से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें