रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत लखीसराय-शेखपुरा पथ में दूरडीह गांव के सामने होटल के बाद लगातार डबल स्पीड ब्रेकर बनाया गया है. जिसकी वजह से एक बाइक चालक दुर्घटनाग्रस्त हो गया व गंभीर चोटें आयी. जिसे तुरंत स्थानीय लोगों के द्वारा 112 नंबर पर सूचना देने के उपरांत रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने घायल बाइक चालक का इलाज रामगढ़ चौक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. घायल युवक की पहचान जिला पुलिस थाना शेखपुरा अंतर्गत भीखमपुर गांव निवासी छोटा मंडल के 27 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई, जो बाइक से अपने गांव से लखीसराय सदर अस्पताल अपने बीमार परिजन से मिलने आ रहा था कि अचानक तेज रफ्तार में लगातार दो स्पीड ब्रेकर रहने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सड़क में स्पीड ब्रेकर स्कूल के सामने या फिर ग्रामीण मोड़ के निकट दिया जाता है, लेकिन होटल के बाद जो लगातार चार स्पीड ब्रेकर दिया गया है, वहां नये लोगों को यह समझ में नहीं आता है कि यहां तो ऐसी कुछ चीज है नहीं जिसके लिए स्पीड ब्रेकर हो सकता है. इसलिए लोग वहां तेज रफ्तार में बाइक निकालते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है, चूंकि जहां स्पीड ब्रेकर दिया गया है उस स्थान के आस-पास कोई भी वैसा संस्थान या फिर पब्लिक कंसर्निंग का स्ट्रक्चर नहीं है, फिर वहां स्पीड ब्रेकर क्यों दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है