उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर रामबाग स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया गया. मौके पर डायट में भारत के अब तक के अंतरिक्ष यात्रा की गौरवपूर्ण उपलब्धियों से संबंधित वीडियो का प्रदर्शन किया गया. साथ ही प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग व पीपीटी माध्यम से अंतरिक्ष और चंद्रमा के विषय मे रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम का उद्धाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. अपने व्याख्यान में व्याख्याता सुजीत कुमार ने अंतरिक्ष व रॉकेट प्रक्षेपण से संबंधित विभिन्न सूक्ष्म तथ्यों से अवगत कराया. पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रशिक्षु शहाना, प्रियंका, कामिनी, सुनीता राकेश कुमार, बुशर ने भाग लिया. डायट के प्रशिक्षुओं द्वारा रॉकेट के माडल का भी निर्माण किया गया था. प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रशिक्षु निकहत आलिया विजेता बनीं. संचालन व्याख्याता निर्मल कुमार ने किया. इस मौके पर डायट के व्याख्याता मीरा, रोली, अपर्णा, पंकज, मनीष पांडेय, डॉ संतोष राणा, डॉ निर्मल, अर्जुन, राकेश, आइपीइएल की राहिला परवीन, पीपल टू पीपल इंडिया के अश्विनी पांडेय व धीरज शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है