गुरुआ. गुरुआ बाजार के सब्जी मंडी से पुरानी कलाली होकर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविकांत के घर तक जानेवाली गली में इस समय काफी जलजमाव हो गया है. इससे भुरहा गली से होकर हब्बीपुर, आरसी खुर्द, मोहनचक, आरसीकला, दुब्बा, सोनारीबाग समेत कई गांवों के लोगों को बाजार पहुंचने काफी कठिनाई हो रही है. चिकित्सा प्रभारी डॉ रविकांत ने बताया कि गली में जलजमाव होने से हमलोग को जूते-चप्पल को हाथ में उठाकर जाना पड़ रहा है. इतना ही नहीं मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है. इधर गुरुआ पंचायत के मुखिया पति सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पंचायत के विकास के लिए राशि आते ही चिकित्सा प्रभारी डाॅ रविकांत के घर जानेवाली गली पक्की कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है