वजीरगंज. प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को अतिवर्षा के कारण सैंकड़ों एकड़ धान की फसल पानी में डूब गयी. इससे किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. कोल्हना, सेलवे व केनार फतेहपुर पंचायत अंतर्गत मखदुमपुर गांव सहित अन्य निचले इलाकों वाले खेतों में किसान अब अपनी फसल को बचाने की आस खोते जा रहे हैं. केनार फतेहपुर पैक्स अध्यक्ष महेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि मखदुमपुर गांव के परमानंद सिंह, महेंद्र कुमार, वीरेंद्र सिंह, प्रवेंद्र सिंह सहित अन्य दर्जनों किसानों के लगभग हजारों बिगहा खेत में लगी धान की फसल जलजमाव की चपेट में आ चुका है. कई खेतों में धान की फसल पिछले दो सप्ताह से डूबी है. वहीं, सेल्वे व कोल्हना के सैंकड़ो किसानों के खेत में जलजमाव हो चुका है और धान की फसल डूब गयी है. कोल्हना के तपेश्वर पुरी ने बताया कि कोल्हना निवासी भरत सिंह, प्रिंस कुमार, सिद्धी सिंह, पंकज सिंह, तिरपत सिंह, परमानंद सिंह, नंद सिंह सहित अन्य किसानों के खेत डूबे हुए हैं. वहीं सेल्वे के किसान दीपक कुमार ने बताया कि दक्षिण क्षेत्र से आ रहे पानी के कारण पूरा बधार ही डूब गया है. इसमें दर्जनों किसानों के खेत में जलजमाव हो चुका है, अगर समय रहते पानी नहीं निकला तो किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है