लखीसराय. नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल में शनिवार को भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को उत्साह और भक्ति के साथ मनाते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी का एक जीवंत और हर्षोल्लासपूर्ण उत्सव मनाया गया. इस कार्यक्रम में छात्र, शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे, जो इस पवित्र त्योहार का सम्मान करने के लिए एक साथ आये. उत्सव की शुरुआत छात्रों द्वारा धार्मिक गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियों की एक श्रृंखला के साथ हुई, जिसने वातावरण को आध्यात्मिकता और आनंद से भर दिया. युवा प्रतिभाओं ने कृष्ण के जीवन के दृश्यों को दर्शाते हुए सुंदर रंगोली डिजाइन बनाकर अपने कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे उत्सव में रंग और जीवंतता आ गयी. इस कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण कक्षा दो से कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता थी, जिसमें उन्होंने कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं के विभिन्न पहलुओं को चित्रित करके अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशीलता का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में सक्रिय भागीदारी देखी गयी, जिसमें छात्रों ने भक्ति और उत्सव के सार को दर्शाने वाली उल्लेखनीय कलाकृतियां प्रस्तुत कीं. वर्ग नवम एवं दशम के छात्र-छात्राओं ने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. जिसमें सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं बेहतरीन रंगोली बनाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. नर्सरी से कक्षा एक तक के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने राधा और कृष्ण की वेशभूषा धारण करके कार्यक्रम में एक विशेष आकर्षण जोड़ा. उनकी मनमोहक वेशभूषा और मासूमियत ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे सभी उपस्थित लोगों के लिए एक दिल को छू लेने वाला और यादगार अनुभव बन गया. प्रधानाचार्य मैग्डलीन गोम्स ने सभा को संबोधित किया, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व के बारे में बात की और भगवान कृष्ण की शिक्षाओं के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने भगवान कृष्ण द्वारा बताये गये प्रेम, करुणा और धार्मिकता के मूल्यों पर जोर दिया, और छात्रों को अपने दैनिक जीवन में इन सिद्धांतों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम का समापन खुशी और एकजुटता की भावना के साथ हुआ, क्योंकि छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने त्योहार को भक्ति और उत्साह के साथ मनाया. स्काई विजन पब्लिक स्कूल अपने छात्रों के बीच एकता और आध्यात्मिकता की भावना को बढ़ावा देते हुए सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों को मनाने की परंपरा को कायम रखता है.
बच्चों की सामूहिक प्रस्तुति के साथ मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव
लखीसराय. शहर के विद्यापीठ चौक के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. एलकेजी से वर्ग द्वितीय तक के छोटे-छोटे 50 नौनिहालों ने कार्यक्रम में भागीदारी देकर कार्यक्रम में मनोरम दृश्य उत्पन्न कर दिया था. इस दौरान ‘यशोमती मैया से पूछे नंदलाला’ गीत के आधार पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति की गयी. साथ ही साथ ‘अलबेला नंद के लाल ओ कृष्णा है’ गीत गाकर विद्यालय के वातावरण को छात्र-छात्राओं ने मनोरम कर दिया. इसके साथ कृष्ण और राधा-गोपियों की सुंदर झांकी की प्रस्तुति को जमकर सराहना मिली. अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के भक्तों के लिए महत्वपूर्ण कृष्ण जन्माष्टमी भारत भर में मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण त्यौहार है. जो हिंदू माह के भाद्र कृष्ण पक्ष के आठवें दिन मनाया जाता है. भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का प्रतीक पूरे भारत देश में इसे पारंपरिक धार्मिक रीति रिवाज के साथ मनाया जाता है. भगवान श्री कृष्ण के सदृश्य हमें सदैव सत्य का साथ देना चाहिए और हमें कर्म करना चाहिए फल की चिंता नहीं करनी चाहिए. दूसरे सत्र में वर्ग सप्तम एवं अष्टम के छात्राओं के बीच सुरक्षा संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें छात्राओं की विविध समस्याओं का समाधान को लेकर महिला शिक्षकों द्वारा टिप्स दिया गया तथा आज के समाज में कैसे सुरक्षित ढंग से आगे बढ़ा जाय इसके प्रति प्रेरित किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार वितरित किए और मिठाइयां बांटी.न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में मनाया गया जन्माष्टमी
सूर्यगढ़ा. जन्माष्टमी को लेकर सूर्यगढ़ा बाजार के सलेमपुर रोड स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में विद्यालय के निर्देशक अभिषेक आनंद की देखरेख में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के बीच मटका फोड़ प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहा. इसके अलावे बच्चे राधा, कृष्ण एवं गोपियों की रूप में भगवान कृष्ण की बाल लीला एवं आकर्षक रासलीला की प्रस्तुति की. इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा भजन की भी प्रस्तुति की गयी. जूनियर वर्ग के बच्चे गौरी, हर्षित आर्य, शालिनी, शिवम, आर्यन, सुप्रिया, वैभव, निधि, गौरव, रुद्रांश, आरव, कन्हैया, बालाजी आदि बच्चों ने राधा एवं कृष्ण का रूप लेकर सभी का मन मोह लिया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य लाला तेंदू मोहंती, विद्यालय की शिक्षिका दिशा टिबरेवाल, खुशी, सीमा, शालिनी, अनुपम, उपमा, श्रावणी, पिंकी आदि ने सराहनीय सहयोग दिया.
क्रिएटिव माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में हुआ रंगारंग कार्यक्रम
सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के रामनगर गांव स्थित क्रिएटिव माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल शनिवार को जन्माष्टमी के मौके पर विद्यालय के निर्देशक अभिषेक अग्रवाल एवं प्राचार्य अपर्णा ठाकुर की देखरेख में स्कूली बच्चों के बीच रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत स्टैंडर्ड वन एवं टू के बच्चों ने फैंसी ड्रेस कंपटीशन एवं जन्माष्टमी उत्सव में शिरकत किया. जबकि विद्यालय के स्टैंडर्ड थ्री, स्टैंडर्ड फाइव तक के बच्चों ने श्लोक का उच्चारण एवं थाली डेकोरेशन प्रतियोगिता में शिरकत किया. वहीं विद्यालय के स्टैंडर्ड सिक्स से 10 तक के बच्चे फोक डांस कंपटीशन एवं मटका डेकोरेशन प्रतियोगिता में शिरकत किया. फैंसी ड्रेस कंपटीशन में नर्सरी कैटेगरी में ब्लू हाउस की दीप श्री अब्बल रही. जबकि एलकेजी कैटेगरी में रेड हाउस की आराध्य अग्रवाल ने बाजी मारी. यूकेजी कैटेगरी में ग्रीन हाउस की वेदांशी राज तथा ब्लू हाउस के मानबिक सिंह अव्वल रहे. स्टैंडर्ड एक कैटेगरी में रेट हाउस की रिमझिम सागर एवं ब्लू हाउस के सार्थक कुमार ने बाजी मारी. स्टैंडर्ड दो कैटेगरी में येलो हाउस की वैष्णवी एवं ग्रीन हाउस के शिक्षा राय ने बाजी मारी. श्लोक उच्चारण कंपटीशन में हेलो हाउस के कुमार आनंद प्रथम, रेड हाउस के अभय राज द्वितीय तथा ब्लू हाउस के तेजस तृतीय स्थान पर रहे. ग्रुप डांस कंपटीशन में ग्रीन हाउस की कृतिका एवं शगुन पहले, येलो हाउस ईशा एवं कनिष्क दूसरे तथा रेड हाउस अंशलिका का एवं वर्षा तीसरे स्थान पर रही.स्कूली बच्चों के बीच हुई मेहंदी प्रतियोगिता
सूर्यगढ़ा. जन्माष्टमी के मौके पर शनिवार को सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल में स्कूली बच्चों के बीच मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने अपनी रचनात्मक कला का परिचय दिया. प्रतियोगिता में छात्राओं को दो ग्रुप में विभाजित की गयी. ग्रुप ‘ए’ से सप्तम कक्षा की तुलसी कुमारी प्रथम, भाव्या कुमारी द्वितीय तथा कक्षा षष्ठ की आराध्या कुमारी तृतीय स्थान पर रही. वहीं ग्रुप बी से कक्षा 10 की अदिति प्रथम, कक्षा 8 की खुशी द्वितीय और कक्षा 10वीं की मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. निर्णायक मंडल में विद्यालय की अध्यापिका रीना मिश्रा, शुभांगी शर्मा, अनामिका कुमारी, पूजा सिन्हा और कृति कुमारी का योगदान सराहनीय रहा. प्राचार्य मुकेश कुमार मिश्रा ने बच्चों की कलात्मक क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा कि कला के बिना शिक्षा अर्थहीन है. विद्यालय स्तर पर बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए इस प्रकार की गतिविधियां अति आवश्यक है. बच्चों को बाद में प्रशस्ति पत्र और अन्य पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जायेगा. मौके पर विद्यालय के निदेशक मनोज कुमार, उपनिदेशक अमित कुमार, अमूल कुमार सहित विद्यालय परिवार के लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है