दो बीसीएम व दो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के वेतन से पांच-पांच हजार रुपये कटौती का दिया आदेश सुपौल. समाहरणालय परिसर स्थित लहटन चौधरी सभागार में शनिवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक एवं आगामी एनडीडी कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक आहूत की गयी. जहां डीएम ने कई निर्देश जारी किया. डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु ससमय एलबेन्डाजोल गोली की उपलब्धता एवं ससमय उठाव के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आईसीडीएस विभाग तैयारी सुनिश्चित कर लें. आगामी 04 सितंबर व 11 दिसम्बर, 2024 को मॉप-अप राउण्ड किया जाना है. जिसमें जिले के 13 लाख 73 हजार 809 बच्चे (1-19) वर्ष तक के बच्चों को सरकारी विद्यालय, निजी विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र पर एलबेन्डाजोल की गोली खिलाई जानी है. वहीं टीकाकरण में 0 डोज से लेकर 11 माह तक के सभी बच्चों को पूर्ण टीकाकरण करने का निदेश दिया गया. सभी टीकाकरण से संबंधित निजी वोलेनटियर का भुगतान करने का निदेश सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया गया. यूविन पोर्टल पर छूटे हुए बच्चों को एक सप्ताह के अन्दर टीकाकरण से अच्छादित करने का निदेश सभी बीसीएम एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया गया. प्रथम एएनसी को 100 प्रतिशत करने का निदेश दिया गया. राघोपुर प्रखंड के करजाईन में कम प्रसव के आंकड़ों को देखकर राघोपुर एवं बसंतपुर के बीसीएम तथा राघोपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को माह अगस्त 2024 के मानदेय /वेतन से 5000 रुपया कटौती करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया गया. सरायगढ़ प्रखंड के लालगंज में कम प्रसव के संख्या को देखकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सरायगढ़ के वेतन से 5000 रुपया कटौती करने का निदेश दिया गया. प्रा स्वा केन्द्र बसंतपुर में कम से कम 100 ओपीडी में मरीजों को देखने का निदेश दिया गया. आयुष्मान भारत के तहत जिले के सभी पीडीएस डीलर से समन्वय स्थापित कर भेरीफायर का कार्य पूर्ण करने की जिम्मेवारी डीपीसी आयुष्मान भारत को दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला योजना समन्वय, शिक्षा विभाग एवं आईसीडीएस विभाग के प्रतिनिधि, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी अस्पताल प्रबंधक, सभी स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, सभी प्रखंड अनुश्रवण सहायक के अलावे स्वास्थ्य विभाग के सभी सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है