23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर भवन में संचालित हो रहा मवि पिपराखुर्द, हादसे की बनी है आशंका

मूलभूत सुविधाएं के अभाव में बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पिपराखुर्द में बिजली पंखा नहीं रहने, शौचालय व जर्जर भवन सहित अन्य संसाधनों की कमी के कारण विद्यालय पोषक क्षेत्र के अभिभावकों ने डीएम, डीईओ बीडीओ व बीईओ को दर्जनों हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर जांच कर निदान की मांग की है. ग्रामीणों ने अधिकारियों को दिए गए आवेदन पत्र में कहा है कि सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पिपराखुर्द में पठन-पाठन को लेकर स्कूली बच्चे विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. कहा है कि उक्त विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा भीषण गर्मी में बिजली पंखा नहीं लगाने से स्कूली बच्चे गर्मी में पठन-पाठन करने को मजबूर हैं. पुरानी भवन जो काफी पुराना हो चुका है. जिससे अनहोनी की आशंका बनी रहती है. मूलभूत सुविधाएं के अभाव में बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है. अधिकांश अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में असमर्थता जताई है. यह भी बताया कि उक्त विद्यालय में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी भी नहीं होती है. शिक्षा विभाग द्वारा निरीक्षण में सिर्फ खानापूर्ति कर अधिकारी चले जाते हैं. बिजली पंखा लगवाने को लेकर कई बार विद्यालय प्रबंधन को भी कहा गया, लेकिन नहीं लग सका. अभिभावकों ने डीएम, डीईओ एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों से अपने स्तर से मध्य विद्यालय पिपराखुर्द का स्थल निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें