21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलने निकली दो बहनें लापता,अपहरण की आशंका

दरौंदा. थाना क्षेत्र के कंगाली छपरा गांव से गुरूवार को दो बच्चियों के लापता होने का मामला पुलिस के लिये मुश्किल बनती जा रही है.शनिवार को तीसरे दिन भी दोनों बच्चियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया.ऐसे में परिजन की किसी अनहोनी की आशंका से परेशान है.इस बीच अपहरण की आशंका जता रहे परिजनों के मामले को पुलिय गुमशुदगी की रपट दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है.

संवाददाता, दरौंदा. थाना क्षेत्र के कंगाली छपरा गांव से गुरूवार को दो बच्चियों के लापता होने का मामला पुलिस के लिये मुश्किल बनती जा रही है.शनिवार को तीसरे दिन भी दोनों बच्चियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया.ऐसे में परिजन की किसी अनहोनी की आशंका से परेशान है.इस बीच अपहरण की आशंका जता रहे परिजनों के मामले को पुलिय गुमशुदगी की रपट दर्ज कर मामले की तहकीकात कर रही है. इस संबंध में करसौत पंचायत के कंगाली छपरा गांव निवासी दिलीप सिंह की पत्नी बेबी देवी ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि गुरुवार के शाम में हमारी पांच वर्षीय लड़की खुशी कुमारी एवं जीबी नगर थाना क्षेत्र के शिवदह गांव की हमारी ननद की 11 वर्षीय लड़की अमृता कुमारी घर के बगल में आम के बागीचे में खेलने के लिए गई थी. देर शाम तक घर पर नहीं आई. जिसके बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई. लेकिन कहीं मालूम नहीं चला. परिजनों द्वारा अपहरण कर लिए जाने की आशंका जताई जा रही है.इस मामले की पुलिस से परिजनों ने लिखित शिकायत की है. इस बीच परिजन दोनों बच्चियों के अपहरण की आशंका जता रहे हैं. घटना के बाद से परिजन काफी परेशान है. पुलिस को आवेदन मिलने के बाद थाना कांड संख्या 375/24 में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों बच्चियों की खोजबीन में लग गई है.हालांकि बच्चियों के लापता होने के तीसरे दिन भी कोई सुराग अभी नहीं मिल पाया है.जिसको लेकर पुलिस पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है.थाना प्रभारी छोटन कुमार ने कहा कि गुमशुदगी दर्ज की गयी है.लापता बच्चियों के बारे में तहकीकात की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें