23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन से छह सितंबर तक होगी जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता

जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की तिथि में बदलाव किया गया है. जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता अब आगामी तीन सितंबर से छह सितंबर तक होगी.

भभुआ नगर. जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की तिथि में बदलाव किया गया है. जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता अब आगामी तीन सितंबर से छह सितंबर तक होगी. जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र खिलाड़ियों को 27 अगस्त तक निबंधन कराने के लिए अंतिम तिथि 27 अगस्त निर्धारित की गयी है. इधर, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ओमप्रकाश कुमार ने जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए जिले के सभी मध्य, उच्च, उच्चतर माध्यमिक व सभी सीबीएसइ स्कूल के प्रधानाध्यापक को निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन पूर्व में जारी निर्देश के तहत 28 से 30 अगस्त तक निर्धारित किया गया था, लेकिन विगत 21 अगस्त को आयोजन समिति की बैठक के दौरान लिये गये निर्णय के आलोक में अब जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन तीन से छह सितंबर तक होगा. आयोजन समिति द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने छात्र खिलाड़ियों के निबंधन के लिए अंतिम तिथि 27 अगस्त निर्धारित किया गया है, यानी 27 अगस्त तक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संबंधित छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं. = प्रतियोगिता के लिए 1600 छात्र खिलाड़ियों ने कराया निबंधन आगामी तीन सितंबर से होने वाली जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अभी तक जिले के 95 विद्यालयों से 1600 छात्रों द्वारा शनिवार तक निबंधन कराया गया है. हालांकि निबंधन कराने के लिए 27 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. बोले अधिकारी इस संबंध में शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक ओम प्रकाश कुमार ने बताया तीन से छह सितंबर तक जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 27 अगस्त तक निबंधन कराने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक ने कहा प्रधानाध्यापक ज्यादा से ज्यादा छात्र खिलाड़ियों का निबंधन कराना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें