28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूलन समारोह में पुलिस के साथ 12 मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात, सीसीटीवी व ड्रोन से होगी निगरानी

बथुआ बाजार में होने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झूलन समारोह को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये हैं. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिये झूलन समारोह में 12 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है

फुलवरिया. बथुआ बाजार में होने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झूलन समारोह को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये हैं. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिये झूलन समारोह में 12 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिनके साथ भारी मात्रा में पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. शानिवार को हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन तथा एसडीपीओ आनंद कुमार गुप्ता ने स्थानीय अधिकारियों के साथ पंडाल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने जन्माष्टमी के पंडाल तथा चेहलुम को लेकर निकलने वाले जुलूस की रूपरेखा तैयार की. इस दौरान एसडीएम ने सीओ बीरबल वरुण कुमार तथा थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज को कई दिशा- निर्देश दिये. अधिकारियों का काफिला सबसे पहले नौलखिया पंडाल के पास पहुंचा, जहां आयोजक सतीश कुमार साहू ने पंडाल से लेकर मुख्य सड़कों पर होने वाले डेकोरेशन की जानकारी दी. इसके बाद दो नंबर पंडाल के पास पहुंचे, जहां आयोजक लालबहादुर सिंह को हिदायत दी गयी कि जिस रूट से चेहलुम का जुलूस निकलेगा, उस रूट पर जुलूस के बाद ही डेकोरेशन कराएं. अंत में राजा मार्केट के समीप बिसलखिया पंडाल के पास पहुंच अधिकारियों ने आयोजक प्रमोद गुप्ता को सड़क पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्टेज नहीं बनाने की हिदायत दी. मेले में सबसे अधिक भीड़ वाली जगह मीना मार्केट, डिज्नीलैंड तथा झूलों का भी निरीक्षण अधिकारियों ने किया. हर झूले के पास सीसीटीवी कैमरे तथा मीना मार्केट में ड्रोन कैमरे से निगरानी का उन्होंने निर्देश दिया. अधिकारियों ने बताया कि मीना मार्केट के पास एक कंट्रोल रूम तैयार होगा, जहां से मेले की हर एक गतिविधि पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. सीओ ने बताया कि महोत्सव के दौरान श्रीपुर तथा फुलवरिया थाने की पुलिस के अलावे भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. मीना मार्केट में महिला पुलिस तैनात रहेगी. 26 अगस्त से झूलन समारोह शुरू होगा, जिसमें बिहार, यूपी और झारखंड के कई नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें