गोह. प्रखंड के कई गांवों में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. पिछले 15 दिनों में अब तक 80 लोग इसकी चपेट में आ चुके है. सीएचसी में कई मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें मलहद, कोसडिहरा, काजी बिगहा, झिकटिया सहित अन्य गांवों के लोग शामिल हैं. शनिवार को मलहद गांव की गीता देवी, कोसडिहरा के राकेश कुमार, काजी बिगहा गांव की सरोजा देवी, झिकटिया गांव के प्रिंस कुमार, लक्ष्मीनिया देवी, रूबी देवी, शिवानी कुमारी, संटू कुमार, खुशबू कुमारी व नीलम कुमारी सीएचसी गोह में भर्ती कर इलाज किया गया. चिकित्सक डॉ अर्जुन कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम ने प्रभावित गांवों का दौरा किया है और पाया है कि दूषित पानी पीने और गंदगी के कारण डायरिया का प्रकोप बढ़ा है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन अस्पताल में डायरिया के नये मरीज आ रहे है. एएनएम मृदुला कुमारी और वीणा कुमारी ने बताया कि डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने से चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारी परेशान हैं. उन्होंने लोगों से साफ-सफाई बनाये रखने और स्वच्छ पानी पीने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है