13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरनी में 9 सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण, विधायक ने किया शिलान्यास

विधायक विनोद सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सड़कों का सुदृढ़ीकरण व मरम्मत लोगों की सुविधा के लिये जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई अन्य सड़कों की भी स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही उनका भी शिलान्यास किया जाएगा.

बिरनी के नौ महत्वपूर्ण सड़कों के सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास शनिवार को बगोदर बिधायक बिनोद सिंह ने किया. इस दौरान विधायक विनोद सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सड़कों का सुदृढ़ीकरण व मरम्मत लोगों की सुविधा के लिये जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई अन्य सड़कों की भी स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही उनका भी शिलान्यास किया जाएगा. वहीं एसडीओ सुरेश पासवान, कनीय अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि नौ अलग-अलग सड़कों की कुल लंबाई 24 किलोमीटर है. 13.5 करोड़ रुपये की लागत से सुदृढ़ीकरण का काम कराया जायेगा. शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख सह विधायक प्रतिनिधि सीतराम सिंह, प्रमुख रामु बैठा, मुखिया सहदेव यादव, कैलाश यादव, जिप सदस्य सरिता देवी, बलराम राय, बबलू खान, इरशाद अंसारी, इजरायल अंसारी, सुभाष साव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

विधायक सुदिव्य कुमार ने किया दो पीसीसी सड़क का शिलान्यास

गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर आठ में दो पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम की ओर से दोनों सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. इसकी लागत लगभग बीस लाख रुपये है. विधायक श्री सोनू ने कहा कि सड़क निर्माण होने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी. कहा कि नगर निगम क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. उन्होंने नगर निगम के अभियंता से गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य कराने का निर्देश दिया. साथ ही स्थानीय लोगों को बेहतर तरीके से कार्य करवाने की बात कही. मौके पर रंजय बरदियार, ओबेदुल्लाह, मंजूर आलम, जेई मो फिरोज, रंजीत सिंह, प्रवीण राय, दीपक लाल, विकास सिन्हा, प्रवीर सिन्हा, दीपक अग्रवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें