वरीय संवाददाता जमशेदपुर जिले में डेंगू के लगातार आ रहे मामलों को देखते हुए शनिवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने कदमा विजया हेरिटेज में घर घर पहुंच कर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान चार घरों में लार्वा पाया गया. जिसके बाद उनपर स्पॉट फाइन लगाया गया. जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने 2200 रुपये जुर्माना वसूला. कदमा विजया हेरिटेज में रहने वाले कई लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. जिसको देखते हुए विजया हेरिटेज में जमशेदपुर अक्षेस और टाटा स्टील यूआइएसएल (पुराना नाम जुस्को) की ओर से एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया गया. डेंगू के प्रकोप की रोकथाम के जमशेदपुर अक्षेस और टाटा स्टील यूआईएसएल लगातार विशेष साफ- सफाई, ब्लीचिंग छिड़काव, फॉगिंग कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है