भागलपुर. टीएमबीयू के पीजी संगीत विभाग के भवन और सेंट्रल लाइब्रेरी के सामने विशालकाय पेड़ गिर गया है. संगीत विभाग के भवन पर शुक्रवार की दोपहर पेड़ गिरा था, जिसमें कई स्टूडेंट्स बाल-बाल बच गये थे. पेड़ गिरने से भवन का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. पेड़ एक कार पर गिरी थी, हालांकि भवन के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. वहीं, सेंट्रल लाइब्रेरी के पास भी एक विशाल पेड़ गिरा है. हवा और बारिश के कारण जड़ों के कमजोर होने की वजह से घटना हुई. पीजी संगीत की हेड डॉ निशा झा ने बताया कि पेड़ को हटाने का काम चल रहा है. ——– टीएमबीयू कैंपस व प्रोफेसर कॉलोनी में जलजमाव टीएमबीयू केंपस के पीछे व लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी में जलस्तर बढ़ने लगा है. हालांकि, तीन दिनों से बाढ़ का पानी घट रहा था. शनिवार को अचानक जलस्तर बढ़ने से विवि कैंपस के पीछे, प्रोफेसर कॉलोनी स्थित कुछ शिक्षकों के सरकारी क्वार्टर व पीजी गर्ल्स हॉस्टल के निचले भाग में पानी बढ़ गया है. बता दें कि हॉस्टल में बाढ़ के पानी फैलने को लेकर पहले ही छात्राओं को रहने से मना कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है