23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सर्जन ने कटोरिया के प्राइवेट क्लिनिकों में की छापेमारी

कटोरिया बाजार क्षेत्र में अवैध ढंग से संचालित प्राइवेट क्लिनिक की शिकायत पर डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ अनिता कुमारी के नेतृत्व में गठित टीम ने कई क्लिनिकों में छापेमारी की.

प्रतिनिधि, कटोरिया. कटोरिया बाजार क्षेत्र में अवैध ढंग से संचालित प्राइवेट क्लिनिक की शिकायत पर डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ अनिता कुमारी के नेतृत्व में गठित टीम ने कई क्लिनिकों में छापेमारी की. अधिकांश क्लिनिक में सिजेरियन प्रसव के भर्ती मरीज व अव्यवस्थित ऑपरेशन थियेटर देख सिविल सर्जन दंग रह गयी. वहीं मुड़ियारी मोड़ में एक ग्रामीण चिकित्सक के भव्य नर्सिंग होम व ओटी देख सीएस सहित सभी अधिकारी हैरत में पड़ गये. विदित हो कि कटोरिया रेफरल अस्पताल से महज आधा से एक किलोमीटर की दूरी में ही कई प्राइवेट क्लिनिक धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं. जिसमें विभाग के स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत या संरक्षण से इंकार नहीं किया जा सकता. छापेमारी के दौरान एक प्राइवेट क्लिनिक में सिजेरियन प्रसव कराने वाली प्रसूता व उसके परिजनों ने बताया कि रेफरल अस्पताल में समुचित स्वास्थ्य सेवा नहीं मिलने पर मजबूरी वश प्राइवेट क्लिनिक का सहारा लेना पड़ा. यहां प्रसूता ने बताया कि गत शनिवार की रात्रि करीब डेढ बजे ड्यूटी पर तैनात एएनएम ने साफ शब्दों में कह दिया कि जहां जाना है चले जाओ, ऑपरेशन कराकर प्रसव करा लो. सिविल सर्जन ने कटोरिया बाजार के बांका रोड स्थित शिफा क्लिनिक, संदीप सेवा सदन, प्रकाश आई केयर सेंटर, देवघर रोड स्थित मां जगदंबा क्लिनिक व मुड़ियारी मोड़ स्थित अंसारी क्लिनिक में पहुंच कर जांच-पड़ताल की. बांका रोड स्थित दो प्राइवेट क्लिनिकों में सीएस के पहुंचने से पहले ही संचालक व सभी कर्मी भाग निकले. इस मौके पर सीएस के साथ डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, पीरामल फाउंडेशन के तौशिफ कंवर व रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसडी मंडल भी मौजूद थे. अवैध क्लिनिक किये जायेंगे बंद सिविल सर्जन डॉ अनिता कुमारी ने प्रभात-खबर से बातचीत के दौरान कहा कि कटोरिया में गलत डॉक्टर व गलत रजिस्ट्रेशन से मरीजों की मौत होने की सूचना परिजनों से मिल रही थी. इसी एवज में कई क्लिनिकों की जांच की गयी है. जो क्लिनिक बंद करने लायक होगा, उसे बंद किया जायेगा. जो सील करने लायक होगा, उसे सील किया जायेगा. छापेमारी में मिली अनियमितता के अनुरूप समुचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें