11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस ने रजौन बाजार के कठौन मोड़ पर छापेमारी कर एक युवक को कारतूस लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.

प्रतिनिधि, बांका/रजौन. पुलिस ने रजौन बाजार के कठौन मोड़ पर छापेमारी कर एक युवक को कारतूस लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात विशेष छापेमारी के क्रम में पुलिस ने रजौन बाजार के कठौन मोड़ पर पुलिस को देखकर भाग रहे युवक को संदेह के आधार पर खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पकड़े गए युवक की पहचान रजौन के किफायतपुर टोला निवासी अनिल मंडल के 21 वर्षीय पुत्र हंसराज के रूप में हुई है. पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके हाफ पैंट में खोंसा हुआ एक लोडेड पिस्टल बरामद हुआ है. पिस्टल को अनलोड करने पर उसमें एक जिंदा कारतूस मिला. बरामद पिस्टल व कारतूस से संबंधित कागजात की मांग जब युवक से की गयी तो उन्होंने इसे अवैध बताया. इसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति की आपराधिक इतिहास की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं थानाध्यक्ष ने यह भी बताया की गिरफ्तार युवक पर 22 अगस्त की देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देसी कट्टा लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को मारने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों के साथ अस्पताल परिसर में हथियार लेकर पहुंच गये थे. जिससे वहां चिकित्सकों एवं मरीज के बीच अपरा तफरी मच गयी थी. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि अचानक हथियार लेकर एक युवक अस्पताल परिसर में घुस गया था. घटना की शिकायत पुलिस से की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें