20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमींदारी बांध को तोड़ने से रजौन प्रखंड के जनप्रतिनिधि व किसान आक्रोशित

रजौन प्रखंड क्षेत्र के रजौन पंचायत अंतर्गत बरौनी गांव के समीप कतरिया नदी पर बने अंग्रेजों के जमाने का जमींदारी बांध को भागलपुर जिले के गोराडीह प्रखंड अंतर्गत डंडा बाजार सहित कई गांवों के किसानों ने जेसीबी के सहारे 20 अगस्त मंगलवार को सरकारी जमींदारी बांध को ध्वस्त करने का हर संभव प्रयास किया गया था.

प्रतिनिधि, बांका/रजौन. रजौन प्रखंड क्षेत्र के रजौन पंचायत अंतर्गत बरौनी गांव के समीप कतरिया नदी पर बने अंग्रेजों के जमाने का जमींदारी बांध को भागलपुर जिले के गोराडीह प्रखंड अंतर्गत डंडा बाजार सहित कई गांवों के किसानों ने जेसीबी के सहारे 20 अगस्त मंगलवार को सरकारी जमींदारी बांध को ध्वस्त करने का हर संभव प्रयास किया गया था. मालूम हो बांका जिला मुख्यालय के समीप चांदन नदी से कतरिया नदी निकलती है, जो रजौन प्रखंड के बरौनी गांव के समीप नदी दो भागों में विभक्त होती है. अंग्रेजों के जमाने में जमींदारों द्वारा कतरिया नदी पर बांध का निर्माण किया गया था. उस समय जमींदारों ने सोच समझकर क्षेत्र के 84 मौजा के किसानों को ध्यान में रखते हुए दोनों नदियों के लाभान्वित किसानों के अनुसार पानी का बटवारा सिंचाई के लिए किया गया था. इस जमींदारी बांध को 20 अगस्त मंगलवार को गोराडीह थाना क्षेत्र के डंडा बाजार समेत कई गांवों के किसानों ने जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया था. इसकी सूचना राजावर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुबोध यादव व अन्य को मिलने के बाद उन लोगों ने रजौन सीओ कुमारी सुषमा को घटना की जानकारी दी थी. उन्होंने जिले के वरीय अधिकारियों एवं सिंचाई प्रमंडल बांका को सूचना दी थी. सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने 21 अगस्त को क्षतिग्रस्त जमींदारी बांध का निरीक्षण किया है. जनप्रतिनिधियों एवं किसानों ने घटना को लेकर की बैठक गोराडीह प्रखंड के किसानों द्वारा जमींदारी बांध को जेसीबी के सहारे ध्वस्त करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए रजौन प्रखंड के कई पंचायत के मुखिया, पंचायत प्रतिनिधियों व किसानों ने शनिवार को पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुबोध यादव की अध्यक्षता में बैठक की. बैठक में एमएलसी प्रतिनिधि संजय पंडित, जिप सदस्य सुमन पासवान, समाजसेवी मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह, राजद नेता संजय यादव, उप प्रमुख गुड्डू राजा, पूर्व उपप्रमुख अवधेश यादव, गोराडीह प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार, मुखिया भैरों सिंह कुशवाहा, सकहारा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, जागरूक किसान प्रतिनिधि सच्चिदानंद बैठक में शामिल हुए. बैठक के बाद सभी किसान नेताओं ने सर्वप्रथम कतरिया नदी पर बने जमींदारी बांध का अवलोकन किया. निरीक्षण के उपरांत सभी किसान नेता रजौन सीओ से भेंट कर वहां की वस्तु स्थिति से अवगत कराया. रजौन के किसान आंदोलन करने के मूड में प्रगतिशील किसान नंद मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि बांका सिंचाई प्रमंडल को सूचना के बाद 21 अगस्त को सिंचाई प्रमंडल बांका के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ एवं कनीय अभियंता पंकज कुमार, रजौन सीओ आदि ने बरौनी कतरिया नदी जमींदारी बांध का जायजा लिया था. वहीं किसानों को कहना है कि कहलगांव के तत्कालीन विधायक सह पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष दिवंगत सदानंद सिंह के पहल पर भागलपुर कमिश्नर के यहां बैठक कर निदान का रास्ता निकाला गया था. इसके बावजूद भागलपुर जिले के किसानों ने नियम कानून को धत्ता बताते हुए 20 अगस्त को जेसीबी के सहारे करीब सौ बर्षों का जमींदारी बांध को ध्वस्त कर दिया गया था. जमींदारी बांध को ध्वस्त करने के मामले को लेकर रजौन प्रखंड के किसान काफी उत्तेजित दिख रहे हैं. किसानों ने स्थानीय एवं जिला प्रशासन से कार्रवाई करने की भी मांग की है. क्या कहते हैं भागलपुर के किसान भागलपुर जिला के गोराडीह प्रखंड के डंडा बाजार आदि इलाके के किसानों ने बताया है कि हम लोग अपने हक अधिकार के लिए लड़ाई वर्षों से लड़ रहे हैं. पानी का बटवारा ठीक तरीके से नहीं हो रहा है. जमींदारों द्वारा जो पानी का विभक्त किया गया था. जिसका लाभ डंडा बाजार समेत कई इलाके के किसानों को नहीं मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें