14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंगुर परिवारों का आजीविका संवर्द्धन को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

न्यू मार्केट में भंगुर परिवारों का आजीविका संवर्द्धन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कटिहार. तटवासी समाज न्यास और समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को शहर के न्यू मार्केट में भंगुर परिवारों का आजीविका संवर्द्धन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उन्नत विधियों से बकरी और कुक्कुट पालन के विषय पर चर्चा की गयी. प्रशिक्षण की शुरुआत तटवासी समाज न्यास के फारूक आलम ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए वंचित वर्ग में आजीविका संबंधी विकल्पों, चुनौतियों और संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की. इसके बाद, प्रशिक्षकों ने बकरी पालन और कुक्कुट पालन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में, समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान के प्रशिक्षक पंकज और राज किशोर ने बकरी प्रबंधन और कुक्कुट पालन के महत्व पर गहन चर्चा की. प्रशिक्षण में बताया गया कि उचित आवास, पौष्टिक आहार, और स्वच्छता बकरियों और मुर्गियों की सेहत और उत्पादन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. प्रशिक्षकों ने यह भी बताया कि एक संक्रमित बकरी या मुर्गी अन्य जानवरों और घर के सदस्यों को भी बीमार कर सकती है. इसलिए स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को बकरी और कुक्कुट पालन के उन्नत तरीकों और बीमारियों के उपचार की विधियों के बारे में जानकारी दी गयी. जिससे उन्हें अपने व्यवसाय को और सफल बनाने में मदद मिलेगी. इस कार्यक्रम में कन्हैया सिंह, फारूक आलम, अमरेश कुमार सिंह, प्रवीण कुमार ठाकुर, रोशन कुमार, प्रदीप कुमार, सोमनाथ अधिकारी, साजिद व डॉ अनवर आलम गुलाब आदि मुख्य रूप से शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें