12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी रात को तेंदुआ घर में घुसकर दो बकरियों को बनाया अपना निवाला

मंगुराहा रेंज के असुरारी गांव में आधी रात को तेंदुआ ने घर में घुसकर दो बकरियों को मार डाला.

गौनाहा . वाल्मीकि ब्याघ्र परियोजना की मंगुराहा रेंज के असुरारी गांव में आधी रात को तेंदुआ ने घर में घुसकर दो बकरियों को मार डाला.रात दो बजे असुरारी गांव में तेंदुआ जालिम मियां के घर में घुस गया और दो बकरियों को मार दिया. वहीं जलील मियां की बहु बकरियों के छटपटाहट व चिल्लाने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकली तो देखी कि तेंदुआ घर में घुसा है. वह बाघ आया, बाघ आया करके जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर घर परिवार के लोग घर से बाहर निकले और शोर मचाने लगे. शोर सुन सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गये. ग्रामीणों को देख तेंदुआ घर से बाहर निकल कर भाग गया. जालिम मियां ने बताया कि बकरी वाली कमरे में बांस का चचरा लगा था. तेंदुआ चचरा को दबाकर अंदर घुस गया. तब तक चचरा अचानक अपने आप बंद हो गया. इसके कारण वह भाग नहीं पा रहा था. वहीं लोगों के शोर मचाने पर टाट के उपर से छलांग लगाकर भाग गया. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर सहोदरा पुलिस व वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को साहस देते हुए सतर्क व सावधान रहने की नसीहत दी. वनकर्मियों ने बाघ के पगमार्ग को देखकर बताया कि तेंदुआ गांव से उत्तर दिशा की ओर भाग गया है. पग मार्ग से उसकी पहचान करते हुए बताया कि वह तेंदुआ ही है. उसे डरने की जरूरत नहीं है. सतर्क रहने की जरूरत है. उस दिशा में गाय, बकरी चराने जाने से मना किया है. इस संबंध में पूछे जाने पर रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि शिकार के तलाश में शिकार को खदेड़ते हुए तेंदुआ दिशा भटक गया है. हमारे वनकर्मी उसे वापस जंगल में लाने का प्रयास में लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें