11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पठानकोट सर्वोदय अधिवेशन में शामिल होंगे 10 लोकसेवक

खिल भारत सर्वोदय मंडल, सीतामढ़ी जिला ईकाई की बैठक संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा कार्यालय में जिलाध्यक्ष सह राष्ट्रीय महामंत्री डॉ आनंद किशोर की अध्यक्षता में हुई

सीतामढ़ी. अखिल भारत सर्वोदय मंडल, सीतामढ़ी जिला ईकाई की बैठक संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा कार्यालय में जिलाध्यक्ष सह राष्ट्रीय महामंत्री डॉ आनंद किशोर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संत विनोबा भावे के जन्मदिन पर 11-12 सितंबर को प्रस्थान आश्रम पठानकोट में आयोजित अखिल भारत सर्वोदय मंडल के 90वां राष्ट्रीय अधिवेशन में जिला से 10 लोकसेवकों को भेजने का निर्णय लिया गया. कोषाध्यक्ष नंदकिशोर मंडल ने बताया कि अबतक सात लोगों का आरक्षण हो चुका है. बैठक में सर्व सेवासंघ प्रतिनिधि के लिए नंदकिशोर मंडल तथा रामप्रमोद मिश्र का चयन किया गया. डॉ किशोर ने गांधी विचारों को कमजोर करने, गांधी संस्थाओं पर आरएसएस के लोगों के पदस्थापन पर केंद्र सरकार के रवैये की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि पठानकोट अधिवेशन में देश भर के साथियों से विमर्श कर इन मुद्दों पर संघर्ष तथा गांधी विचारों को जन-जन तक ले जाने की रणनीति बनेगी. बैठक में नये सत्र के लिए बनाये गये लोकसेवक तथा सर्वोदय मित्र की सूची शीघ्र राज्य कार्यालय को भेजने की जिम्मेवारी अध्यक्ष को दी गयी. इस मौके पर रामप्रमोद मिश्र, ब्रजमोहन मंडल, शशिधर शर्मा, जीवनाथ शाफी, नंदकिशोर मंडल, जलंधर यदुवंशी, अमरेंद्र राय, ई कृष्ण किशोर, अवधेश यादव, रामबाबू सिंह, अश्विनी मिश्र, दिलीप कुमार सिंह, विजय कुमार पांडेय, अशोक निराला, अशोक कुमार सिंह, श्याम बिहारी पंडित, मुरारी यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें