अलीनगर. जमीन सर्वे को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्राम कचहरी परिसर तथा सहजौली गांव स्थित सामुदायिक भवन में आमसभा का आयोजन किया गया. इसमें कानूनगो सिद्धार्थ कुमार पासवान ने कहा कि सरकार जमीनी विवाद को खत्म करने के उद्देश्य से विशेष सर्वे कार्य करा रही है. उन्होंने लोगों से आमसभा के अगले 30 दिनों के अंदर सर्वे के लिए बनाए गए कैंप में निर्धारित प्रपत्र को भरकर आवश्यकतानुसार आवश्यक कागजातों यथा खतियान, केबाला, राजस्व रसीद, वंशावली, बंटवारानामा आदि संलग्न करते हुए जमा करने की अपील की. वहीं अमीन टिंकू कुमार ने भी सर्वे की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया. अलीनगर में मौके पर प्रतिनियुक्त अमीन युगल किशोर तथा वासिफ हुसैन के अलावा स्थानीय लोगों में पूर्व पंसस वसीम अख्तर, सरपंच लाल मोहम्मद, पैक्स अध्यक्ष मिलन कुमार सुधाकर, रामचंद्र यादव, नसीम रब्बानी, डॉ खबीरुल हसन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है