13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थ डे पार्टी में शामिल होने की बात कह घर से निकली महिला, अगले दिन मिला बच्ची का शव

बर्थ डे पार्टी में शामिल होने की बात कह घर से निकली महिला, अगले दिन मिला बच्ची का शव

-गया के चाकन बाजार के रहने वाले थे, चार वर्षों से किराये के मकान में रह रहे थे -मौसी के यहां कार्यक्रम में शामिल होने की बात कह घर से निकली थी बच्ची की मां मुजफ्फरपुर. रामबाग के एफसीआइ गोदाम के पीछे के मोहल्ले में किराये के मकान में गया के चाकन बाजार निवासी मनोज कुमार अपनी पत्नी काजल के साथ चार वर्षों से रह रहे थे. बच्ची मिष्टी कुमारी 3.5 वर्ष भी उनके साथ रहती थी. मनोज पीएनटी चौक के पास एक मिठाई दुकान में काम कर परिवार चलाते हैं. वह बताते हैं कि उनके परिवार में सबकुछ सही चल रहा था. शुक्रवार को वे प्रतिदिन की तरह सुबह में मिठाई दुकान में काम करने निकले थे. जब वे शाम में लौटकर आए तो उनकी पत्नी और बच्ची घर में नहीं थी. उसी भवन में रह रहे एक रिश्तेदार ने यह बताया कि महिला ने कहा कि वह अपने मौसी के यहां बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रही है. देर रात तक लौटेगी. इसके बाद शाम से उसका माेबाइल बंद आने लगा. बच्ची के पिता मनोज और उसके मामा करण उसी भवन में रहते थे. दूसरी जगह हत्या करने के बाद फेंका गया है शव शव मिलने की सूचना के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन की. बताया जाता कि बड़े निर्मम तरीके से बच्ची की हत्या कर सूटकेस में शव को रखा गया था. घटनास्थल पर खून के निशान भी नहीं मिले है. टीम का मानना है कि दूसरे जगह बच्ची की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर शव को सूटकेस में रखा गया है. सूटकेस पर से टीम ने फिंगर प्रिंट के भी निशान भी एकत्रित किये हैं. रात भर पत्नी को खोजा, सुबह में की थाने में शिकायत मनोज ने बताया कि शाम में घर लौटने पर जब बच्ची का पता नहीं चला तो उन्होंने पत्नी की मौसी समेत अन्य सभी रिश्तेदारों के यहां बारी-बारी से फोन कर जानकारी ली, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा. रात में आसपास के मोहल्लों में भी खोजबीन की पर वह नहीं मिली. सुबह में मिठनपुरा थाने में बच्ची और पत्नी के लापता होने की शिकायत की. वे घर लौटने पर पीछे का दरवाजा खोला तो एक लाल रंग का ट्रॉली बैग दिखा. वह ट्रॉली बैग उन्हीं का था. जब वे ट्रॉली के पास पहुंचे तो देखा कि बच्ची की हत्या कर उसे ट्रॉली में रख दिया गया है. उसने पुलिस को बताया है कि पत्नी का आधार कार्ड और आभूषण समेत अन्य सामान भी घर में नहीं है. कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस पुलिस ने मनोज से पूछताछ की है. उससे पत्नी का भी मोबाइल नंबर लिया गया है. पुलिस और एफएलएल की टीम ने तकनीकी बिंदुओं पर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस लापता महिला के मोबाइल लोकेशन, सीडीआर में किन-किन नंबर पर उसने बात की थी, समेत अन्य बिंदुओं पर भी पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें