17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Janmashtami 2024: कृष्ण जन्माष्टमी कल, शुभ मौके पर करें इन मंत्रों का जाप

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी का त्योहार कल 26 अगस्त को मनाया जाएगा. जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की के लिए इन मंत्रों का उपयोग कर सकते हैं.

Janmashtami 2024: हर वर्ष भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाता है. इस साल कृष्ण जन्माष्टमी कल यानी 26 अगस्त को मनाया जाएगा. आइए जानते हैं इस जन्माष्टमी पर किन शुभ मंत्रों का जाप करें

जन्माष्टमी पर करें इन मंत्रों का जाप

“हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण हरे हरे. हरे राम हरे राम, राम-राम हरे हरे.”

“ॐ दामोदराय विद्महे,रुक्मणीवल्लभाय धीमहि,तन्नो कृष्ण प्रचोदयात् ॥”

Shitala Satam 2024: शीतला सातम व्रत आज, जानें  पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर भूलकर भी ना करें ये काम, नाराज हो सकते हैं श्रीकृष्ण

Janmashtami 2024 Date: इस दिन मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी, डेट को लेकर ना हों कंफ्यूज

Janmashtami 2024: इस दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त

“ॐ क्लीं कृष्णाय नमः

“जय श्री कृष्ण चैतन्य, प्रभु नित्यानंद,श्री अद्वैत, गदाधर, श्रीवास आदि गौर भक्त वृंद..”

“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय”

श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा.

जन्माष्टमी 2024 पूजा का शुभ मुहूर्त

इस साल जन्माष्टमी की पूजा का शुभ मुहूर्त 45 मिनट तक का है. आप पूजा रात में 12:01 बजे से 12:45 बजे के बीच कर सकते हैं. इस समय सर्वार्थ सिद्धि योग बना रहेगा. भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आधी रात में भगवान विष्णु के 8वें अवतार श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. यही वजह है कि हर साल कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.

ऐसे होता है जन्माष्टमी का आयोजन

कृष्ण जन्माष्टमी एक हर्षोल्लासपूर्ण उत्सव है जो भगवान कृष्ण के दिव्य प्रेम और ज्ञान का सम्मान करने के लिए पूरे भारत में सभी क्षेत्रों के भक्तों को एक साथ लाता है, प्रत्येक क्षेत्र की अपनी अनूठी परंपराएं और रीति-रिवाज हैं. भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा और वृंदावन में, यह त्यौहार भव्य जुलूसों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और कृष्ण के जीवन की घटनाओं के पुन: अभिनय के साथ मनाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें