कोलकाता.
छात्र समाज के नबान्न अभियान का प्रदेश कांग्रेस ने समर्थन किया है. कांग्रेस नेता अधीर चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि छात्र समाज की मांग जायज है और इस मुद्दे पर हम भी आंदोलन कर रहे हैं. यह आंदोलन छात्र समाज का है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रवैये की निंदा करते हुए कहा कि अपनी मांग पर अड़े डाॅक्टर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री के पास उनकी बातें सुनने का भी वक्त नहीं है. वह चाहती है कि इस आंदोलन को लेकर आमलोगों के साथ डाॅक्टरों की नाराजगी बढ़े, जिसका फायदा वह लेना चाहती हैं. अधीर ने कहा : तृणमूल कांग्रेस में सभी लोग पार्थ चटर्जी या फिर अनुब्रत नहीं हैं. ऐसे भी हैं, जो आमलोगों की सेवा करने के भाव से तृणमूल कांग्रेस में हैं. वैसे लोग ही आरजी कर कांड का लगातार विरोध कर रहे हैं. तृणमूल के सांसद शुखेंदु शेखर राय भी उनमें से ही एक हैं. इस घटना को लेकर पार्टी के रुख से आम कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है. वे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है