कोलकाता.
आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर राय पहले ही कड़ा विरोध जता चुके हैं. घटना के बाद उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठाये थे. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर उन्हें कोलकाता पुलिस द्वारा समन भी भेजा गया था. बाद में मामला कलकत्ता हाइकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान उन्होंने वह पोस्ट हटा लिया था. अब, सांसद ने अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए प्रख्यात कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण के एक कार्टून का सहारा लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर वह कार्टून साझा किया, जिसमें एक युवक (जो किसी भी बुराई या अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है) को पुलिसकर्मी उसकी शर्ट के कॉलर से पकड़ कर सड़क पर घसीटता हुआ दिखाया गया है, जबकि राहगीर यह दृश्य देखते रहते हैं.इस कार्टून पर लिखा गया है : बेशक, आप अफवाहें नहीं फैला रहे थे. आरोप यह है कि आप तथ्य फैला रहे थे! यह कार्टून 26 दिसंबर, 1962 को बनाया गया था. राय ने पोस्ट के साथ एक ”मुस्कुराते हुए” इमोजी का उपयोग कर अपनी व्यंग्यात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की है. हालांकि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस बारे में कोई विस्तृत बयान नहीं दिया, लेकिन यह स्पष्ट है कि उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया में हाल ही में किये पोस्ट को लेकर हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है