कुजू. कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत सांडी -तिलैया स्थित रेलवे ओवरब्रिज पुल के समीप शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने मिस्त्री संजय बेदिया की गोली मार कर हत्या की दी. शनिवार को रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने घटना स्थल तिलैया का निरीक्षण किया. एसपी ने स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. संजय के कार्य, व्यवहार, जीवन शैली की जानकारी ली. उन्होंने कुजू ओपी परिसर जाकर पुलिस अधिकारियों से सख्ती के साथ जांच कर मामले का उदभेदन करने को कहा. हालांकि, पुलिस को घटना के संबंध में अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिली है. पुलिस मांडू इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा के नेतृत्व में जांच में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार, संजय बेदिया (35 वर्ष, पिता शिवनंदन बेदिया) अपनी पत्नी मोनिता देवी का इलाज कराने के लिए शुक्रवार को ओरमांझी स्थित फुआ सास के यहां छोड़ कर लौट रहा था. वापसी के दौरान जब वह सांडी पहुंचा, तो बारिश होने लगी. बारिश कम होने के बाद वह घर के लिए निकला, तो रेलवे ओवरब्रिज पुल के समीप ओवरटेक कर बाइक सवार अपराधी ने उस पर गोली मार दी. गोली उसके सीने में लगी. उससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
धमकी देने के बाद जान बचा कर भागा डब्लू : पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि घटना के दौरान तिलैया का ही डब्लू ठीक उसी मार्ग से गुजर रहा था. इसी बीच, जब उसने पूछताछ का प्रयास किया, तो अपराधियों ने उसे भी गोली मारने की धमकी दी. इससे वह डर कर अपनी बाइक छोड़ कर जान बचाने के लिए भाग गया.
भाकपा माले ने की गिरफ्तारी की मांग : भाकपा-माले के जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया, लालचंद बेदिया, जयनंदन गोप, लाली बेदिया ने मृतक संजय बेदिया के पीड़ित परिवार से मिल कर हिम्मत दिया. कहा कि पुलिस प्रशासन, पुलिस अधीक्षक से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है