कुजू. अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल, भरेचनगर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता संपन्न हुई. मुख्य अतिथि विद्यालय के वायस चेयरमैन एनके अयंगर व विशिष्ट अतिथि डीएवी गिद्दी के प्राचार्य मनप्रिया चटर्जी, डीएवी तोपा के प्राचार्य एके प्रखर, डीएवी उरीमारी के प्रभारी जयप्रकाश मंडल, पूर्व शिक्षिका विजय लक्ष्मी अयंगर, समाजसेवी आरके पांडेय, आसिफ इकबाल, हरी प्रसाद महतो थे. विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी जोन एफ निशिकांत कर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. मुख्य अतिथि सह विशिष्ट अतिथियों ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल को सदैव खेल की भावना से खेलते रहना चाहिए. प्राचार्य निशिकांत कर ने भी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग में उपविजेता जोन बी और विजेता जोन डी की टीम रही. बालिका वर्ग में विजेता जोन डी और उपविजेता जोन एफ की टीम रही. अंडर 17 वर्ष बालक वर्ग में विजेता जोन एफ और उप विजेता जोन डी तथा बालिका वर्ग में विजेता जोन डी व उप विजेता जोन एफ की टीम रही. अंडर 19 वर्ग में बालक वर्ग में विजेता जोन एफ और उपविजेता जोन बी तथा बालिका वर्ग में विजेता जोन एफ और उपविजेता जोन डी की टीम रही. खेल में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेयर का खिताब भी दिया गया. संचालन विद्यालय की शिक्षिका मौसमी बनर्जी तथा पुरस्कार वितरण संचालन खेल शिक्षक सुमित कुमार ने किया. विद्यालय के शिक्षक कृष्ण मोहन झा ने भी खिलाड़ी बच्चों को प्रोत्साहित किया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक आलोक नंद पाठक ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है