11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजी से पानी से नये इलाकों में फैलने लगा

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही बाढ़ का पानी गोपालपुर गांव में तेजी से फैलने लगा है.

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही बाढ़ का पानी गोपालपुर गांव में तेजी से फैलने लगा है. नवगछिया-तिनटंगा करारी पीडब्लूडी सड़क स्थित पुलिया से तेजी से पानी निकलने से सड़क के दोनों ओर पानी फैलने लगा. मुस्लिम टोला गोपालपुर, करचीरा व पोखरिया आदि गांव में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. सैकड़ों एकड़ में लगी केला की फसल बर्बाद हो जायेगी. तिनटंगा करारी गांव में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. गोपालपुर डिमहा पंचायत के वार्ड 12 व 13 में बाढ़ पानी घुसने से उमेश, प्रदीप, हलेश्वर मंडल, प्रकाश मंडल, पृथ्वी मंडल, रामानंद सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, रमेश सिंह समेत कई घरों में पानी घुस गया है. अपने-अपने सामान को लेकर लोग सुरक्षित ठिकानों की ओर जाने लगे स्पर संख्या नौ पर कटाव की सूचना पर तटबंध व स्पर संख्या नौ पर बसे बिंद टोली के ग्रामीण अपना-अपना सामान व माल मवेशियों को लेकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने लगे. दो बड़ी नाव से सामान को सुरक्षित ठिकाने ले जाया गया. स्पर संख्या आठ व नौ पर कटाव, पहुंचे आला अधिकारी, बचाव कार्य जारी स्पर संख्या आठ व नौ पर शनिवार की सुबह कटाव लगने की सूचना से हड़कंप मच गया. कटाव की सूचना पर गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों से तत्काल घर खाली करने को कहा. नवगछिया एसपी पूरण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार दल बल के साथ स्पर आठ व नौ के पास पहुंचे और फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू करवाया. एनसी में बालू भरी बोरियां व बंबो रोल से स्पर संख्या आठ व नौ को सुरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है. स्पर संखा आठ व नौ के अप स्ट्रीम में कटाव लगने से अफरा तफरी मच गयी. स्पर नौ के अप स्ट्रीम में 20 से 25 मीटर में दरार के साथ कटाव प्रारंभ हो गया. जल संसाधन विभाग ने आनन-फानन में तीन चार ठेकेदारों से फ्लड फाइटिंग का कार्य शुरू करवाया. प्रशासनिक अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से स्पर नौ के अप स्ट्रीम में स्थित झोपड़ियों को हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें