12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों की सक्रियता से पानी में डूबने से बची छात्राएं

ग्रामीणों की सक्रियता से पानी में डूबने से बची छात्राएं

पीरपैंती बाजार के दरगाह होकर सिमाना चटइयां जानेवाली सड़क पर रशीदपुर में पूर्व जिप अध्यक्ष डॉ शंभु दयाल खेतान के बासा के पास बाढ़ का पानी सड़क पर घुटनों तक बह रहा है. सड़क किनारे एक जगह भंवर बन गया है, जहां पानी तेजी से नीचे की ओर खींच लेता है. इसकी पहचान कर ग्रामीणों को आसन्न खतरे की आशंका को देखते हुए समाजसेवी कुंदन कुमार यादव के नेतृत्व में प्रशासन से भंवर की बैरिकेडिंग कराने की मांग की थी, ताकि अनजान व्यक्ति सतर्क हो सके व भंवर में फंसने पर बैरिकेडिंग के बांस के सहारे सुरक्षित निकल सके. प्रभात खबर ने ग्रामीणों की मांग को प्रमुखता से उठाया था, लेकिन प्रशासन ने कोई संज्ञान नही लिया. शनिवार को चार स्कूली बच्चियां इस भंवर में फंसते राहगीरों व पूर्व जिप अध्यक्ष के खेतों की घेराबंदी कराये तार का सहारा लेकर बच गयी. भंवर के लगातार पानी में खींचने पर छात्राएं चिल्लाने लगी, जिसे सुन कर राहगीरों ने कपड़ों का रस्सा बना कर बच्चियों की ओर फेंका, जिसे पकड़कर बच्चियां सुरक्षित बाहर निकल सकी. प्रशासन को खतरनाक हो चुके भंवर से बचाव के लिए शनिवार की घटना से सबक लेकर एहतियातन उपाय करने की आवश्यकता है.

शिक्षिका क्लास में लेती है नींद, बच्चों की पिटाई का आरोप

विद्यालय की एक शिक्षिका वर्ग कक्ष में हीं नींद लेने लगी. बच्चों का पठन-पाठन नहीं कराने का आरोप है. मवि रसीदपुर के बाल संसद के प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित अन्य मंत्री व एक दर्जन से अधिक छात्रों ने बीइओ को आवेदन दिया है, जिसमें बताया है कि एक शिक्षिका क्लास में नींद लेती है, जिसका फोटो भेजा है. बाल संसद के प्रधानमंत्री आकांक्षा प्रिया, शिक्षा मंत्री शिखा कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री अनुराधा कुमारी सहित अन्य मंत्री और अन्य बच्चों ने आवेदन में बताया है कि क्लास रूम में पढाने जाने पर उक्त शिक्षिका बच्चों को प्रतिदिन लिखने, रीडिंग और ब्लैक बोर्ड पर कुछ-कुछ लिखने को बोल देती है. वह कक्षा में कुर्सी पर सो जाती है. बच्चे जब हल्ला करते है, तो जागने के बाद सभी को छड़ी से मारने लगती है. हम लोगों का पढ़ाई नहीं हो पाती है. कई बार इसकी सूचना प्रधानाध्यापक को दी गयी. प्रधानाध्यापक की बात वह नहीं सुनती. उल्टे प्रधानाध्यापक से लड़ाई झगड़ा करने लगती है. विद्यालय का माहौल अव्यवस्थित बना रहता है. उक्त शिक्षिका पर उचित कार्रवाई की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें