17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : रांची विवि नियमित करियर काउंसलिंग करायेगा : वीसी

Ranchi News:रांची विवि अब छात्र हित में नियमित रूप से करियर काउंसलिंग करायेगा, ताकि हमारे छात्र विशेषज्ञों के मार्गदर्शन का लाभ उठा सकें. विद्यार्थी लक्ष्य तय कर उसे पूरा करने के लिए हमेशा परिश्रम करें.

रांची. रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा है कि जब वह यहां के छात्र थे, तो उस समय के प्रत्येक छात्र अपने परिश्रम और गुरुओं के मार्गदर्शन से अच्छा और बड़ा सरकारी पद पाने में सफल होते थे. आज उनकी कोशिश है कि वही समय फिर से आये, ताकि रांची विवि के छात्र हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकें. रांची विवि अब छात्र हित में नियमित रूप से करियर काउंसलिंग करायेगा, ताकि हमारे छात्र विशेषज्ञों के मार्गदर्शन का लाभ उठा सकें. विद्यार्थी लक्ष्य तय कर उसे पूरा करने के लिए हमेशा परिश्रम करें. कुलपति शनिवार को पहली बार रांची विवि आइक्वेसी के तत्वावधान में रेंजर और एसीएफ नियुक्ति परीक्षा के मद्देनजर आर्यभट्ट सभागार में आयोजित करियर काउंसलिंग में बोल रहे थे. मौके पर वनस्पतिशास्त्र, जंतु विज्ञान, रसायनशास्त्र, भूगर्भशास्त्र, भौतिकी और गणित आदि विषयों के विद्यार्थी उपस्थित थे.

सफलता से

डरें

नहीं, कोशिश जारी रखें

सेवानिवृत्त पीसीसीएफ प्रदीप कुमार ने कहा कि आप असफलता से कभी डरें नहीं और बार-बार प्रयास करें. असफलता हमें अपनी कमियों से अवगत कराती है और सफलता की ओर ले जाती है. सेवानिवृत्त पीसीसीएफ आरपी सिंह ने छात्रों से कहा कि वह सफलता के लिए व्यापक सोच रखें. अपने विषयों के अलावा भी कई विषयों का ज्ञान रखना चाहिए. प्रशासनिक अधिकारी अरविंद लाल ने परीक्षा संबंधी जानकारियां दीं. वहीं डॉ कृष्ण कुमार ने सामान्य ज्ञान और अध्ययन के बारे में बताया. संचालन डॉ जीएस झा तथा डॉ स्मृति सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर साइंस डीन डॉ अरुण कुमार, डॉ बीके सिन्हा, डॉ बीआर झा, डॉ एके डेल्टा सहित कई विभागध्यक्ष, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें