22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में लूट के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, पिता, पुत्र और भाई को मारी गोली

Firing in Muzaffarpur: एएसपी पूर्वी शहरयार अख्तर ने कहा कि मीनापुर के नेउरा में बाइक सवार चार अपराधियों ने किराना दुकानदार, उनके भाई पूर्व सरपंच और पुत्र को गोली मार दी है. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. लूट और हत्या दोनों एंगल से पुलिस जांच कर रही है. बयान के बाद कारण स्पष्ट हो पाएगा.

Firing in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर. जिले के मीनापुर थाने के छेगन नेउरा इलाके में देर रात एक किराना दुकान में हुई लूट की घटना में ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान तीन लोगों को गोली लगने की सूचना है. दो बाइक पर सवार होकर आये चार नकाबपोश लुटेरों ने किराना दुकान में लूट के दौरान दुकानदार, उनके पुत्र और भाई को गोली मार दी और करीब तीन लाख रुपये लूट लिये. गंभीर स्थिति में तीनों को परिजन पहले एसकेएमसीएच, फिर वहां से बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए निजी अस्पताल से तीनों को पटना रेफर कर दिया गया है. घटना स्थल के कई खोखे भी बरामद किए गए हैं.

फायरिंग के पीछे का कारण पता लगा रही पुलिस

मीनापुर थानेदार कुमार संतोष रजक ने बताया कि किराना दुकानदार नंदलाल साह (50) के दाहिने पंजरा में ,उनके पुत्र नीरज कुमार (25) के सीने में सामने से, जबकि दुकानदार के भाई पूर्व सरंपच विजय प्रभाकर (45) के सिर में गोली लगी है. मीनापुर पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जांच के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा. परिवार से लूट की घटना बता रहा है, लेकिन मीनपुर पुलिस इसे लूट और हत्या दोनों एंगल से देख रही है. एएसपी पूर्वी शहरयार अख्तर ने कहा कि मीनापुर के नेउरा में बाइक सवार चार अपराधियों ने किराना दुकानदार, उनके भाई पूर्व सरपंच और पुत्र को गोली मार दी है. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. लूट और हत्या दोनों एंगल से पुलिस जांच कर रही है. बयान के बाद कारण स्पष्ट हो पाएगा.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

पहले बेटे, फिर दुकानदार और फिर भाई को मारी गोली

नंदलाल का किराना दुकान और घर एक ही भवन में है. घटना के समय उसका पुत्र नीरज काउंटर पर था. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने उसके सीने में गोली मारी. घायल किराना दुकानदार नंदलाल साह की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि दो नकाबपोश अपराधी दुकान में घुसकर गोली चलाने लगे. बेटा को गोली लगने के बाद घर से दौड़कर नंदलाल निकले तो अपराधियों नेउनपर भी गोली चला दी. उनके पंजरा में गोली लगी. गोली की आवाज सुनकर घर के सामने सड़क की दूसरी ओर से पूर्वसरपंच विजय प्रभाकर दौड़े तो अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी. किराना दुकानदार की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि अपराधियों ने गल्ला से करीब तीन लाख रुपये लूट लिए और शहर की ओर भाग गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें