22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mann Ki Baat: आज 113वीं बार PM Modi ने की मन की बात, जानें क्या कहा?

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 113वीं बार मन की बात की. इस दौरान उन्होंने अरूणाचल प्रदेश की मोरान समुदाय बारे में देशवासियों को बताया.

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार 25 अगस्त को 113वीं बार ‘मन की बात’ की. इस दौरान पीएम मोदी ने अरूणाचल प्रदेश के मोरान समुदाय के बारे में देशवासियों को बताया. पीएम मोदी का ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रसारित हुआ. इससे पहले पिछले महीने की 28 तारीख को 112वां संस्करण प्रसारित हुआ था. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलिंपिक 2024, मैथ्स ओलंपियाड, असम मोइदम के साथ-साथ टाइगर डे, वनों के संरक्षण और स्वतंत्रता दिवस पर चर्चा की थी. आइए जानते हैं आज पीएम मोदी ने मन की बात में किन-किन बातों का जिक्र किया.

ALSO READ: क्या आपको पता है NPS-UPS पेंशन योजना में क्या अंतर? आइए जानते हैं  

PM Modi ने क्या कहा? 

मन की बात’ के 113वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”हर घर तिरंगा है और पूरा देश तिरंगा है’ इस बार ये अभियान अपने चरम पर था. देश के कोने-कोने से इस अभियान से जुड़ी अद्भुत तस्वीरें सामने आई हैं. हमने घरों पर तिरंगा लहराते देखा-स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में तिरंगा देखा. लोगों ने अपनी दुकानों और दफ्तरों में तिरंगा फहराया, लोगों ने अपने डेस्कटॉप, मोबाइल और वाहनों पर भी तिरंगा फहराया. जम्मू-कश्मीर में 750 मीटर लंबे झंडे के साथ तिरंगा रैली निकाली गई और ये रैली दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज पर निकाली गई. अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग जिले में 600 फुट लंबे तिरंगे के साथ जुलूस निकाला गया. इसी तरह देश के अन्य राज्यों में भी हर उम्र के लोगों ने ऐसे तिरंगा जुलूसों में हिस्सा लिया. ‘स्वयं सहायता समूहों’ से जुड़ी महिलाएं लाखों झंडे तैयार करती हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर तिरंगे में रंगे सामानों की बिक्री बढ़ जाती है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमारे ध्वज के तीनों रंग देश के हर कोने में, जल, थल और नभ में दिखाई दिए.

PM Modi ने सुनाई इंसान और जानवरों के लगाव की कहानी

‘मन की बात’ के 113वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, “आपने इंसानों और जानवरों के बीच के प्यार पर कई फिल्में देखी होंगी! लेकिन असम में इन दिनों एक सच्ची कहानी बन रही है. असम के तिनसुकिया जिले के छोटे से गांव बरेकुरी में मोरान समुदाय के लोग रहते हैं और इस गांव में ‘हूलॉक गिब्बन’ रहते हैं, जिन्हें यहां ‘होलो बंदर’ कहा जाता है. हूलॉक गिब्बन ने इस गांव को अपना घर बना लिया है. आपको जानकर आश्चर्य होगा – इस गांव के लोगों का हूलॉक गिब्बन से बहुत गहरा नाता है. गांव के लोग आज भी अपने पारंपरिक मूल्यों का पालन करते हैं. इसलिए, उन्होंने वो सारे काम किए जिससे गिब्बन के साथ उनका रिश्ता मजबूत हो. जब उन्हें पता चला कि गिब्बन को केले बहुत पसंद हैं, तो उन्होंने केले की खेती भी शुरू कर दी. इसके अलावा, उन्होंने गिब्बन के जन्म और मृत्यु से जुड़े अनुष्ठान वैसे ही करने का फैसला किया, जैसे वे अपने लोगों के लिए करते हैं.”

अरूणाचल के युवाओं ने 3D प्रिटिंग किया इस्तेमाल- PM MODI 

‘मन की बात’ के 113वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अरुणाचल प्रदेश के हमारे युवा साथी जानवरों के प्रति अपने प्रेम में किसी से पीछे नहीं हैं. अरुणाचल के हमारे कुछ युवा साथियों ने 3D प्रिंटिंग तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू किया है – जानते हैं क्यों? क्योंकि वो जंगली जानवरों को उनके सींग और दांतों के लिए शिकार होने से बचाना चाहते हैं. नबाम बापू और लिखा नाना के नेतृत्व में ये टीम जानवरों के अलग-अलग अंगों की 3D प्रिंटिंग करती है. जानवरों के सींग हों या दांत, ये सब 3D प्रिंटिंग के जरिए तैयार किए जाते हैं. फिर इससे ड्रेस और टोपी जैसी चीजें बनाई जाती हैं. ये एक बेहतरीन विकल्प है जिसमें बायो-डिग्रेडेबल मटीरियल का इस्तेमाल होता है. ऐसे अद्भुत प्रयासों की जितनी सराहना की जाए कम है. मैं तो कहूंगा कि इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा स्टार्टअप आने चाहिए ताकि हमारे पशु भी सुरक्षित रहें और परंपरा भी चलती रहे.”

ALSO READ: Rain Alert: यूपी-एमपी-दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के Mausam का हाल

Mann Ki Baat कितने भाषा में प्रसारित होती है? 

‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के साथ-साथ 11 विदेशी भाषाओं में भी किया जाता है. इनमें चीनी, तिब्बती, फ्रेंच, इंडोनेशियाई, बर्मी, बलूची, अरबी, फारसी, पश्तो, दारी, और स्वाहिली शामिल हैं। Mann Ki Baat कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक प्रसारण केंद्रों के माध्यम से होता है.

ALSO READ: Muslim: क्या आपको पता है भारत के किन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी? चौथे नंबर पर UP तो पहले पर कौन?   

Mann Ki Baat की शुरूआत कब हुई थी?

‘मन की बात’ का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था, जिसकी समय सीमा 14 मिनट थी. जून 2015 में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया था. 30 अप्रैल 2023 को ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड प्रसारित किया गया था. 

112वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम की तीन मुख्य बातें:

मैथ्स ओलंपियाड विजेताओं से बातचीत: पीएम मोदी ने इंग्लैंड के बाथ में आयोजित 65वें इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड में भारत के 6 छात्रों द्वारा जीते गए 4 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल के बारे में चर्चा की और चार छात्रों से बातचीत की।

ALSO READ: Election: कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के साथ क्या गठबंधन करेंगी महबूबा मुफ्ती? रखी शर्त, बीजेपी के साथ जाने पर बोलीं…

टाइगर डे पर चर्चा: पीएम मोदी ने बाघों के संरक्षण पर बात करते हुए बताया कि भारत में बाघ संरक्षण के लिए अभूतपूर्व प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने राजस्थान के कुल्हाड़ी बंद पंचायत अभियान का उदाहरण दिया, जिसमें स्थानीय लोग पेड़ नहीं काटने का संकल्प लेकर बाघों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दुनिया के लगभग 70% बाघ भारत में पाए जाते हैं।

खादी पर गर्व: पीएम मोदी ने हैंडलूम और खादी पर चर्चा करते हुए बताया कि खादी का कारोबार 400 प्रतिशत बढ़कर डेढ़ लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर एक खादी का कपड़ा खरीदने की अपील भी की।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें