17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसावां में तेज रफ्तार कार ने एक को मारी टक्कर, मौत, विरोध में सड़क जाम

सरायकेला के खरसावां में एक तेज रफ्तार कार ने एक को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी. जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दी.

शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां : खरसावां के बाजारसाही में शनिवार की रात तेज गति से आ रही एक मारुति अर्टिगा कार चालक ने सड़क किनारे खड़े एक शख्स को रौंदकर फरार हो गया. इस घटना में उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम खरसावां के बाजारसाही निवासी प्रशांत मोदक (48) की किराने की दुकान से कुछ सामान खरीद वापस घर लौट रहे था. इस दौरान बाजारसाही हरिमंदिर के पास वह कार की चपेट में गया.

कार की रफ्तार तेज होने के कारण हुआ हादसा

बताया जाता है कि कार की रफ्तार बेहद तेज थी. तेज रफ्तार वाहन को देखकर वह सरायकेला-खरसावां के बाजारसाही हरिमंदिर रोड के किनारे स्थित एक चापाकल के पास खड़ा हो गया. बावजूद वह कार चालक उसे रौंदते हुए फरार हो गया. कार की चपेट में आने से उसके दोनों पर टूट गये. साथ ही शरीर के कई अन्य हिस्से में अंदरूनी चोटें आयीं. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उसे खरसावां स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते ही उसने दम तोड़ दिया.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रविवार की सुबह खरसावां बाजार क्षेत्र में सड़क जाम कर दी. खरसावां बाजार होते हुए हाईस्कूल की ओर आने- जाने वाली सभी मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया है. इससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. बाजार क्षेत्र के दुकानदारों ने भी अपने दुकानों को बंद रखा. स्थानीय लोगों ने पुलिस- प्रशासन से दोषी वाहन चालक को चिन्हित कर कार्रवाई करने, मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद सभी प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. खबर लिखे जाने तक जाम नहीं हटा है.

Also Read: World Tribal Day: सरायकेला के ये आदिवासी युवा अलग-अलग क्षेत्रों में लहरा रहे परचम, एक की PM मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें