Aliens Exist: रणवीर अलाहाबादिया के साथ पॉडकास्ट में इसरो चीफ ने दावा किया है की अंतरिक्ष में रहने वाले लोग हो सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने अंतरिक्ष में मौजूद प्राणीयों के मनुष्यों से हजारों साल अधिक उन्नत होने की संभावना व्यक्त की है. उन्होंने मनुष्यों से कई साल अग्रणी सभ्यता के मौजूद होने का दावा करते हुए कहा है की एक ऐसी संस्कृति की कल्पना करें जो आपसे 200 साल पीछे हो और एक ऐसी संस्कृति जो आपसे 1000 साल आगे हो. वे अंतरिक्ष में जीवन की संभावना के बारे में विचार प्रस्तुत करते हैं जो हमारी वर्तमान क्षमता से परे है’.
Also Read: Telegram CEO: टेलीग्राम के CEO पावेल ड्यूरोव फ्रांस में किए गए गिरफ्तार, पुलिस ने बताया ये कारण
एलियंस होते हैं बुद्धिमान प्राणी
इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने एलियंस को बुद्धिमान मानते हुए कहा, ‘जिन्हें हम एलिंयस कहते हैं वे बुद्धिमान प्राणी हैं. कभी-कभी एलियंस हम लोगों से अधिक बुद्धिमान होते हैं तो कभी-कभी हमसे उतने बुद्धिमान नहीं होते हैं.’ बता दें की समय समय पर कई विचारक आदि एलियंस के होने का दावा करते रहते हैं. स्वयं रणवीरअलाहाबादिया कई बार अपने पॉडकास्ट में एलियंस और येती के विषय पर सवाल करते नजर आते हैं.
इसरो चीफ ने कहा, ‘हमारे आस पास मौजूद हैं एलियंस’
पॉडकास्ट में बात करते हुए इसरो चीफ ने कहा,’ एलियंस अभी आपका पॉडकास्ट सुन रहे होंगे. मैं हमेशा मानता हूँ कि हमारे आस-पास एलियन हैं जो बहुत विकसित हैं.’ बता दें कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एलियंस से जुड़ी एक रिपोर्ट पेश की गई थी. रिपोर्ट्स में ये बात कही गई थी कि एलियंस इंसानों के बीच ही छिपकर रह रहे हैं. इसके अलावा ये भी कहा गया था कि वो बुद्धिमान समूह या संस्थाएं हैं, जिन्होंने खुद को छिपाकर रखा हुआ है. इस रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया था.