22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Banka News : पर्यटन के क्षेत्र में लंबी छलांग को तैयार ओढ़नी डैम

बांका के ओढ़नी डैम के आइलैंड पर 7.22 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधा से लैस रिसोर्ट बनकर तैयार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे. यहां पर्यटन की सुविधा बढ़ाने के लिए कई निर्माण कार्य जारी हैं.

Banka News : सुभाष वैद्य, बांका. पर्यटन क्षेत्र के दृष्टिकोण से बांका में असीम संभावनाओं को सच करता हुआ ओढ़नी डैम जल्द ही नयी उपलब्धियों से अलंकृत हो जायेगा. डीएम अंशुल कुमार के अथक प्रयास से डैम के आइलैंड पर 7.22 करोड़ की बड़ी लागत से निर्मित रिसोर्ट आम पर्यटकों के लिए खुल जायेगा. इसके साथ ही ओढ़नी डैम पर्यटन के क्षेत्र में लंबी छलांग लगायेगा. बहरहाल, इस रिसोर्ट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ओढ़नी जलाशय पहुंचकर करेंगे. जिला प्रशासन की ओर से 25-31 अगस्त के बीच मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रस्ताव दिया गया है. मुख्यालय से हरी झंडी मिलते ही तिथि की आधिकारिक घोषणा भी कर दी जायेगी. कयास यह भी लगाया जा रहा है अगर अगस्त में किसी कारणवश उद्घाटन टलता है तो सितंबर माह में उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री पहुंचेंगे. ओढ़नी डैम के आइलैंड पर बना रिसोर्ट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. साथ ही कई तरह के निर्माण कार्य जारी हैं. भविष्य में ओढ़नी के सौंदर्य को चार-चांद लगाने के लिए अन्य प्लान भी तैयार किये गये हैं. ज्ञात हो कि पूर्व से यहां मनरेगा पार्क के अतिरिक्त विभिन्न कलर के झंडे लाये गये हैं.सेल्फी प्वाइंट बना है. लाइटिंग आदि की सुविधा दी गयी है.

सपरिवार आकर उठाएं आनंद

नवनिर्मित रिसोर्ट में छह गेस्ट हाउस हैं.वाॅच टावर बनाया गया है. दो वीआइपी रूम है. रिसोर्ट के अंदर ही स्वीमिंग की व्यवस्था दी गयी है. रेस्टोरेंट भी है, जहां आप स्वादिष्ट व्यंजन का मजा ले सकते हैं. इंडोर गेम के साथ 500 मीटर का पाथवे है. बच्चों के खेलने के लिए किड्स प्ले एरिया बनाया गया है. स्टाफ के ठहरने के लिए भी एक क्वार्टर का निर्माण किया गया है. इसके अतिरिक्त भी कई ऐसी सुविधाएं हैं, जो या तो बड़े शहरों और नामचीन पर्यटन क्षेत्र में नजर आता है. यह फैमिली ट्रिप का अद्भुत केंद्र बन जायेगा. आप सपरिवार पहुंच कर ठहर सकते हैं. अद्भुत नजारों के साथ हरी-भरी वादियों का आनंद उठा सकते हैं.

कैफेटेरिया, थीम पार्क व पार्किंग की भी सुविधा

बांका जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हरी-भरी वादियों और पहाड़ की गोद में ओढ़नी जलाशय बना है. इसके प्रांगण में 3.50 करोड़ की लागत से 600 स्क्वायर फीट में कैफेटेरिया का निर्माण कार्य प्रगति पर है. यहां पर्यटकों को बैठने के साथ अलग-अलग व्यंजन की सुविधा प्रदान की जायेगी. इसके अतिरिक्त बोटिंग प्वाइंट पर करीब 14 करोड़ की लागत से थीम पार्क व पार्किंग जोन का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

पांच नये बोट के साथ पहुंचेगा जेट-स्की

ओढ़नी डैम में पर्यटकों को जल क्षेत्र में परिभ्रमण का लुत्फ उठाने के लिए पूर्व से ही पांच बोटिंग की सुविधा मौजूद है. पर्यटन विभाग पटना से जल्द पांच नये बोट के साथ एक जेटे-स्की डैम पर पहुंच जायेगा. पर्यटकों को जलक्रीड़ा और परिभ्रमण के लिए 10 बोट उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा जेट-स्की अलग अनुभव प्रदान करेगा.

कहते हैं डीएम

ओढ़नी डैम में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. पर्यटन के दृष्टिकोण से इसे राज्य और देश स्तर पर उभारने के लिए कई कार्य पूरे कर लिए गये हैं. जबकि कई योजनाएं पाइपलाइन में है. पर्यटकों के लिए अत्याधुनिक रिसोर्ट बनकर तैयार है.
-अंशुल कुमार, डीएम, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें