13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने जिला परिषद के घर पर बरसाई थी गोली, मामला दर्ज

रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने जिला परिषद के घर पर बरसाई थी गोली, मामला दर्ज

तीन नामजद सहित दो अज्ञात बदमाशों पर बख़्तियारपुर थाना में केस दर्ज सिमरी बख्तियारपुर. बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के कानू टोला में बैखोफ बाइक सवार बदमाशों द्वारा दिन दहाड़े दहशत फैलाने के उद्देश्य से सलखुआ के जिला परिषद अनिल भगत के घर पर गोलीबारी मामले में पुलिस ने जिप सदस्य के पुत्र के आवेदन पर तीन नामजद सहित दो अज्ञात बदमाशों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. हालांकि घटना के वक्त जिला पार्षद अनिल भगत घर पर नहीं थे. वह तीर्थ यात्रा पर थे. घटना के बाद जिला पार्षद के पुत्र बिधांशु कुमार ने बख़्तियारपुर थाना में आवेदन देकर तीन नामजद सहित दो अज्ञात बदमाशों पर रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाया है. दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि शनिवार दोपहर बाद आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने उसके घर पर अचानक आ धमका और उसके पिता जी को खोजने लगा. जिस पर उसने पूछा कि क्या काम है पापा घर पर नहीं हैं. इतने में बदमाश भड़क गया और कहा कि तुम्हारे पिता जी बहुत रुपया कमाए है. रंगदारी दो नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा. जिसका उसने विरोध किया तो बदमाशों ने कहा रुको आते हैं, तब बताते हैं. कुछ देर बाद सभी बदमाश वापस आये और उसके घर पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. जिसके बाद आसपास के लोगों में भय का माहौल कायम हो गया. आसपास के लोगों को आता देख सभी बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने सफल रहे. इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना के संबंध में प्राप्त आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज किया गया है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें