पतरघट. क्षेत्र के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर धबौली के प्रांगण में शनिवार को आयोजित बैठक में मधेपुरा से विहपुर को रेल लाइन से जोड़ने की मांग जोरदार तरीके से उठायी गयी. मधेपुरा से धबौली, पतरघट, अतलखा होते हुए थाना विहपुर को जोड़ने वाली रेल लाइन निर्माण के लिए संघर्ष समिति का गठन कर रेल लाइन निर्माण के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया है. धबौली युवा मंच के संरक्षक फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार बचनू की अध्यक्षता व धबौली युवा मंच के अध्यक्ष फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रदेश सचिव चंद्रभानु पिंकू के संचालन में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी सदस्य क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क कर हस्ताक्षर अभियान चलाकर रेल लाइन निर्माण के लिए केंद्र सरकार को मांग पत्र सौंपेंगे. बैठक में पंचायत समिति सदस्य गौरी शंकर विश्वास, रघुरंजन सिंह, शिवजी शरण नन्हें, कुमोद सिंह, रघुनंदन कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, संतोष सिंह, राजेश कुमार, मंजय दास, राम सादा, अरूण सिंह, रमण कुमार सिंह, बिनोद रजक, मुकेश दास, श्याम सुंदर पंडित, रोशन यादव, शिरो ऋषिदेव सहित कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है