21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से आरंभ होगा पीजी सेमेस्टर-1 के पहले मैरिट लिस्ट की नामांकन प्रक्रिया

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने 20 पीजी विभाग व 6 पीजी सेंटर में सत्र 2024-28 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर पहली मैरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने 20 पीजी विभाग व 6 पीजी सेंटर में सत्र 2024-28 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर पहली मैरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. इसमें चयनित विद्यार्थियों की नामांकन प्रक्रिया 27 अगस्त मंगलवार से आरंभ की जायेगी. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-1 के लिए पहली मैरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. जिसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. वहीं पहले मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के लिए 27 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. जिसके लिए 31 अगस्त तक का समय दिया गया है. पहले मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों को नामांकन के पूर्व अपने संबंधित पीजी विभाग या पीजी सेंटर में दस्तावेज सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. जबकि लिस्ट में चयनित एससी-एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं तथा सभी वर्ग की छात्राओं के लिए दस्तावेज सत्यापन के पश्चात शून्य भुगतान पर क्लिक कर रसीद डाउनलोड करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनका नामांकन रद्द समझा जायेगा. बता दें कि उक्त सत्र के पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर कुल 5,726 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. जिसमें कला संकाय में 4,661, विज्ञान संकाय में 877 तथा वाणिज्य संकाय में 188 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. इसमें से विश्वविद्यालय द्वारा कुल 3,242 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. जिसमें विश्वविद्यालय के 20 पीजी विभागों के लिए कुल 1,001 तथा 6 पीजी सेंटरों के लिए कुल 2,241 विद्यार्थियों का चयन पहले मैरिट लिस्ट में किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें