16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे अभ्यर्थी के बदले में सिपाही भर्ती परीक्षा दे रहा युवक धराया, भेजा जेल

पकड़ाया युवक भागलपुर जिले के खुटहा रोड, खरहा निवासी श्रीकांत प्रसाद गुप्ता का पुत्र है

पूर्णिया. जिला स्कूल में रविवार को आयोजित केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा 2024 के दौरान नरेंद्र नारायण विभूति नाम के एक मुन्ना भाई को पकड़ लिया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में केद्राधीक्षक के द्वारा आरोपी के खिलाफ सहायक खजांची थाना में आवेदन दिया गया है. पकड़ाया युवक भागलपुर जिले के खुटहा रोड, खरहा निवासी श्रीकांत प्रसाद गुप्ता का पुत्र है. वह रोल नंबर 6036020464 के स्थान पर फर्जी अभ्यार्थी विक्रम कुमार उम्र 29 वर्ष पिता स्व किशुन यादव, ग्राम लगमा, पोस्ट- शिवकुण्ड, थाना धरहरा, जिला-मुंगेर, उक्त परीक्षा में शामिल था. प्रवेश-पत्र अवलोकन में हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं होने के कारण जब केन्द्राधीक्षक एवं दोनों दण्डाधिकारी द्वारा गहण जांच की गयी तो फर्जी अभ्यर्थी विक्रम कुमार ने अपना अपराध कबूल किया कि वह दूसरे अभ्यार्थी नरेन्द्र नारायण विभूति के बदले में परीक्षा दे रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है.

सिपाही भर्ती परीक्षा में 3702 अभ्यर्थी हुए शामिल

जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर 4705 अभ्यर्थियों में से 3702 शामिल हुए. जबकि 1003 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक आयोजित हुई.अभ्यर्थियों को रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9:30 बजे से शुरू था और 11 बजे प्रवेश बंद कर दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों, स्टैटिक दंडाधिकारियों, जोनल दंडाधिकारियों, उड़नदस्ता दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निदेश दिए गये थे. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को पूरी पारदर्शिता के साथ जांच के पश्चात ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गयी. महिला परीक्षार्थियों को महिला पुलिस कर्मी द्वारा जांच की की व्यवस्था थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने बताया कि जिला स्कूल में एक अभ्यर्थी को निष्काषित किया गया है. सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न हुई.

फोटो. 25 पूर्णिया 19- फर्जी अभ्यर्थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें