21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jammu And Kashmir Elections: गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, देखें किसे कहां से उतारा

Jammu Kashmir Assembly Elections: गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.

Jammu And Kashmir Elections: गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद ने चुनाव को लेकर जो पहली सूची जारी की है, उसमें 13 का नाम शामिल है. सूची में पूर्व मंत्री मजीद वानी का नाम सबसे ऊपर है. उन्हें डोडा ईस्ट से मैदान में उतारा गया है. जबकि पूर्व विधायक मोहम्मद आमिन भट को देवसर से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.

आजाद की पार्टी ने भदरवाह से पूर्व एडवोकेट जनरल को मैदान में उतारा

गुलाम नबी आजाद ने भदरवाह से पूर्व एडवोकेट जनरल को चुनावी मैदान में उतारा है. आजाद की पार्टी ने वहां से मोहम्मद असलम गनी केा टिकट दिया है. जबकि डोरू से डीडीसी मेंबर एडवोकेट सलीम पारे को उम्मीदवार बनाया है. अनंतनाग वेस्ट से डीडीसी मेंबर बिलाल अबमेद देवा को गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने चुनावी टिकट दिया है.
यहां देखें पूरी सूची

  1. अब मजीद वानी (पूर्व मंत्री)- डोडा ईस्ट
  2. मोहम्मद आमिन भट (पूर्व विधायक)- देवसर
  3. मोहम्मद असलम गनी (पूर्व एडवोकेट जनरल)- भदरवाह
  4. एडवोकेट सलीम पारे (डीडीसी मेंबर)- डोरू
  5. मुनीर अहमद मीर- लोलाब
  6. बिलाल अबमेद देवा (डीडीसी मेंबर)- अनंतनाग वेस्ट
  7. नबी वानी – राजपोरा नेलौरा
  8. मीर अल्ताफ हुसैन- अनंतनाग
  9. कासिर सुल्तान गनाई- गांदरबाल
  10. नबी भट- ईदगाह
  11. आमिर अहमद भट- खन्यार
  12. निसार अहमद लोन- गुरेज
  13. पीर बिलाल अहमद- हजरातबल

पेंशन पर मोदी सरकार की बड़ी घोषणा, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें