Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन एक बार फिर कोलकाता के रास्ते दिल्ली रवाना हुए हैं. चंपाई सोरेन का अगला कदम क्या होगा, एक-दो दिन में स्पष्ट हो जाने की उम्मीद है. रविवार को पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कोल्हान टाइगर कोलकाता रवाना हो गए.
एक सप्ताह में चंपाई सोरेन की दूसरी दिल्ली यात्रा
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से किनारा करने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री की यह दूसरी दिल्ली यात्रा होगी. इसके पहले हाल ही में वह दिल्ली गए थे. इसके बाद चर्चा तेज हो गई थी कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, उन्होंने न तो इस बात को स्वीकार किया कि वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं, न ही उन्होंने इससे इंकार किया.
दिल्ली से लौटकर कहा था – जहां था, वहीं हूं
चंपाई सोरेन ने कहा था कि वह दिल्ली में अपनी बेटी और पोता से मिलने के लिए आए हैं. वह जहां हैं, वहीं हैं. बार-बार उनसे पूछा गया कि वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं, तो उनका एक ही जवाब था कि आप बार-बार हमसे पूछ रहे हैं. आप जितनी बार भी पूछेंगे, मैं यही कहूंगा कि मैं जहां था, वहीं हूं. बाद में वह दिल्ली से झारखंड लौट आए. लौटने के बाद उन्होंने साफ किया कि वह राजनीति से संन्यास नहीं लगेंगे. राजनीति में नया अध्याय लिखेंगे.