26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

41 सौ के लक्ष्य के विरुद्ध तीन हजार महिलाओं को जोड़ा गया

41 सौ के लक्ष्य के विरुद्ध तीन हजार महिलाओं को जोड़ा गया

लखपति जीविका दीदी का संवाद सह सम्मान कार्यक्रम हुआ आयोजित प्रतिनिधि, घैलाढ़ श्रीनगर पंचायत के आराधना जीविका संकुल संघ में प्रखंड जीविका परियोजना प्रबंधक रंजन कुमार की अध्यक्षता में लखपति जीविका दीदी का संवाद सह सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना और स्वागत गान के साथ हुआ. जिसमें टेलीकास्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा लखपति दीदी संवाद सह सम्मान कार्यक्रम के माध्यम से लखपति दीदी योजना के मुख्य उद्देश्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. कार्यक्रम के दौरान 15 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इस संबंध में जीविका प्रबंधक रंजन कुमार ने बताया कि लखपति दीदी योजना का उद्देश्य गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें गरीबों के दुश्चक्र से बाहर निकलना है. उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र में 41 सौ महिलाओं का टारगेट दिया गया था. जिसमें तीन हजार महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जा चुका है. इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को लखपति बनने के लिए कई तरह के लोन दिए जाते हैं. जिससे बिजनेस करके सालाना आमदनी एक लाख कर सकते है. इस कार्यक्रम के तहत जिला जीविका सलाहकार कुलदीप कुमार क्षेत्रीय समवन्यक सत्य प्रकाश कुमार, सीसी परमानंद कुमार, दीपक कुमार, प्रीति कुमारी, चंदन कुमार, राजेश कुमार, संकुल अध्यक्ष लीला देवी, अन्नपूर्णा देवी, रीना देवी सहित सैकड़ों दीदी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें