16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक मंटू राम हत्याकांड के मामले में दस आरोपित गिरफ्तार

शिक्षक मंटू राम हत्याकांड के मामले में दस आरोपित गिरफ्तार

फोटो-मधेपुरा 63- पुलिस की गिरफ्त में तीन आरोपित. शुक्रवार की रात अपहरण कर शिक्षक मंटू राम की कर दी गई थी हत्या मामले में 18 लोगों के खिलाफ उदाकिशुनगंज थाना में केस है दर्ज प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बराही आनंदपुरा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय बिषहरिया के शिक्षक मंटू राम हत्याकांड में पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संदर्भ में शिक्षक मंटू के भाई संटू राम के लिखित शिकायत पर 18 नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शिक्षक मंटू राम का घर ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के बिषवाड़ी गांव में है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बचे आरोपितों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी. दर्ज कराए गए मामले में संटू राम ने बताया है कि उसके पिता श्यामलाल राम की हत्या 21 जून 2021 को जनेश्वर यादव ने अपने गिरोह के लोगों के साथ मिलकर कर दी थी. उस मामले में कोर्ट में मामला चल रहा है. उस मामले में उनके भाई मंटू राम की गवाही हो चुका थी. जबकि उसकी गवाही बाकी थी. उसे भी मामले में मेल करने का दबाव मिलता रहा है. जनेश्वर यादव सहित 18 हैं नामजद एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि शिक्षक मंटू कुमार के भाई संटू कुमार के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में ग्वालपाड़ा के बिषवारी गांव के जनेश्वर यादव सहित 18 लोगों को नामजद और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी. पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पहले सात और बाद में तीन और सहित अब तक कुल 10 की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. अब तक जिन आरोपितों की गिरफ्तारी हो पाई है उसमें धर्मेंद्र कुमार, पिता दिवंगत योगेंद्र प्रसाद यादव, धर्मेंद्र कुमार, पिता दुआलाल यादव दोनों रही टोला ग्वालपाड़ा, दुखभजन यादव, पिता दुआलाल यादव, विनोद कुमार, पिता बनेश्वर यादव दोनों विषवाड़ी वार्ड संख्या चार, रंजना देवी, पति जनेश्वर यादव,चंपा देवी, पति दिवंगत महेश्वर यादव, नीलमणि देवी उर्फ नीलमणि कुमारी, पति सोनू कुमार उर्फ बिजली यादव तीनों विषवाड़ी, ऋषभ राज, पिता महेश्वर यादव, मेघराज, पिता जनेश्वर यादव, रणविजय यादव, पिता विनोद यादव बिषवारी तीनों वार्ड संख्या चार थाना ग्वालपाड़ा शामिल हैं. इसमें सात लोगों की गिरफ्तारी शनिवार को जबकि तीन लोगों की गिरफ्तारी रविवार को हुई. छापेमारी अभियान में पुनि सह थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पुनि सह थानाध्यक्ष ग्वालपाड़ा रवि कुमार पासवान, उदाकिशुनगंज थाना में पदस्थापित दारोगा जितेन्द्र ठाकुर, अजित कुमार, राजेश चौधरी, अमृता थाना के सशस्त्र बल एवं कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें