– पहले चरण में किया जा रहा जागरूक, दूसरे चरण में लगाया जायेगा जुर्माना (फ्लैग)
सार्वजनिक स्थानों पर पान-गुटखे की पीक थूकते नजर आये, तो जमशेदपुर अक्षेस जुर्माना लगायेगीवरीय संवाददाता , जमशेदपुरजमशेदपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में बेहतर रैंकिंग दिलाने के लिए जमशेदपुर अक्षेस और टाटा स्टील यूआइएसएल ( जुस्को) ने ‘नो थू-थू’ अभियान का शुभारंभ किया है. बिष्टुपुर बाजार से जमशेदपुर अक्षेस की सिटी मैनेजर क्रिस्टीना कच्छप, जॉय गुड़िया के नेतृत्व में अभियान शुरू किया गया. पहले चरण में शहरवासियों को जहां-तहां थूकने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए जागरूक किया जायेगा. दूसरे चरण में सार्वजनिक स्थानों पर पान-गुटखे की पीक थूकते नजर आने पर जमशेदपुर अक्षेस जुर्माना लगायेगी. पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर को क्लीन सिटी अवार्ड मिला था. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने एक लाख से 10 लाख आबादी वाले शहरों में पूरे झारखंड में अव्वल स्थान प्राप्त किया था. साल 2019 से लगातार पांचवीं बार जमशेदपुर पूरे झारखंड में पहले स्थान पर कायम रहा. जमशेदपुर शहर को ओडीएफ प्लस प्लस एवं थ्री स्टार सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हुआ है. जबकि दूसरी श्रेणी एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में पूरे देश में जमशेदपुर का 43वां और ओवरऑल देशभर में 78 वां रैंक था. स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 तीन राउंड में होना है. जो 9500 अंकों का है. पिछली बार जमशेदपुर ने 9500 में से कुल 7042.4 अंक हासिल किया था. फिलहाल जमशेदपुर के पास अभी ओडीएफ प्लस का सर्टिफिकेट है.
सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए चला अभियान
टीम ने बिष्टुपुर में दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए जागरूक किया. बताया गया कि सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक की खरीद- ब्रिकी, भंडारण पर रोक लगा दी है. पकड़े जाने पर जुर्माना के भागीदार होंगे. इस बार ट्रिपल आर है स्वच्छता का आधार
स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 का आधार ट्रिपल आर (री-यूज, री-ड्यूज, री-साइकिल) है. इस बार 9500 अंक में से 60 फीसदी यानी 5705 अंक सर्विस लेवल प्रोग्रेस, 26 फीसदी यानी 2500 अंक सर्टिफिकेशन और 14 फीसदी यानी 1295 अंक मास मूवमेंट के लिए निर्धारित हैं.
बेहतर रैंकिंग के लिए शहरवासी सहयोग करें : कृष्ण कुमार
जमशेदपुर अक्षेस के उप नगरआयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि जमशेदपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग दिलाने व शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में शहरवासी सहयोग करें. सभी के संयुक्त प्रयास से ही शहर साफ- सुथरा व स्वच्छ होगा. बयानसार्वजनिक स्थानों पर पान-गुटखे खाकर थूकने से कई लोग अभी भी नहीं मान रहे हैं. जिसको लेकर शहर में अब ‘नो थू-थू’ अभियान शुरू किया, जिसके तहत लोगों को यहां-वहां पीक थूकने की प्रवृत्ति को रोका जायेगा. –
क्रिस्टीना कच्छप, सिटी मैनेजर, जमशेदपुर अक्षेसB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है