लखीसराय. सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को एकदिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. सर्वप्रथम जिला भाजपा के प्रधान कार्यालय में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में हिस्सेदारी देते हुए सदस्यता अभियान की समीक्षा किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि आगामी एक से 25 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. इस बार भाजपा का सदस्यता अभियान डिजिटल माध्यम से होगा. उन्होंने कहा कि लखीसराय में दो लाख सदस्य बनाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के बाद विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी होगी. उन्होंने सदस्यता अभियान को लेकर 8800 02024 मोबाइल नंबर भी दिया है. जबकि अपने बहु प्रचारित कार्यक्रम जन संवाद के दौरान पहुंचे क्षेत्र के लोगों से समस्याओं की जानकारी लेकर विभिन्न विभाग के पदाधिकारी को निर्देशित करने का भी काम किया. इस दौरान संवाददाताओं से वार्ता के दौरान कांग्रेस-राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार को अंतिम पायदान पर पहुंचाने वाले राजद-कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विकास कार्यों को अवरूद्ध करने का प्रयास कर रहे हैं. उनके शासन काल को जंगल राज की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके राज में कोई निवेशक बिहार आना नहीं चाहता था. आज भी बीच-बीच में सत्ता की भागीदारी पाकर दहशत फैलाने का कार्य किये हैं. जिसके कारण निवेशक आना नहीं चाहते हैं और बिहार पिछड़ रहा है. अब बिहार की जनता को कठोर निर्णय लेना होगा कि उन्हें जंगल राज की वापसी और जातिवाद की राजनीति में बिहार को बर्बाद करने वाले लोग चाहिए या फिर विकास पुरुष डबल इंजन की सरकार. जात की राजनीति कर शिखर पर पहुंचने का प्रयास करने वाले कभी भी जनता का हितैषी नहीं हो सकते हैं. इन्हें उखाड़ फेंकने को लेकर अभियान चलाया जायेगा. इसके बाद डिप्टी सीएम ने इंग्लिश मोहल्ले का एक पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया. उद्घाटन के दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई लिखाई एवं ज्ञान का सबसे अच्छा पुस्तकालय होता है. पुस्तकालय हर मोहल्ले में खोला जायेगा. कार्यक्रम के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष देवानंद साहू, अमरजीत प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष गौतम कुमार, नगर परिषद के उपसभापति शिव शंकर राम समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिप्टी सीएम से भेट कर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने रखी पांच सूत्री मांग
लखीसराय. सूबे के डिप्टी सीएम सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा से रविवार को मुलाकात कर चेंबर ऑफ कॉमर्स लखीसराय के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें जिला मुख्यालय में स्टेडियम का निर्माण, दानवीर भामाशाह की मूर्ति की स्थापना, अशोक धाम सड़क की दोहरीकरण, सोनिया पोखर का सौंदर्यीकरण, किऊल नदी में बैराज निर्माण की मांग रखी गयी है. इस शिष्टमंडल में चेंबर के पूर्व अध्यक्ष सह बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र प्रसाद, चेंबर अध्यक्ष विकास कुमार, महासचिव नीरज कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है