बलुआ बाजार. भीमपुर थाना क्षेत्र के भीमपुर चौक स्थित एनएच 27 पर रविवार की सुबह फारबिसगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार की एक पिकअप ने एक होमगार्ड जवान को ठोकर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद घायल होमगार्ड जवान को ग्रामीणों के सहयोग से आनन फानन में नरपतगंज अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मृतक जवान भीमपुर वार्ड नंबर 10 निवासी 50 वर्षीय गजानंद पासवान बताया जाता है. जो सुबह किसी कार्य के लिए अपने खेत गया हुआ था. खेत से लौटने के क्रम में यह घटना घटित हुई. घटना के बाद लोगों ने पिकअप चालक व उप चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने उक्त स्थल पर एनएच 27 को जाम कर दिया. लगभग एक घंटे के बाद आवागमन बहाल हो सका.
परिजनों में मचा कोहराम
गजानंद पासवान की मौत के बाद उनके परिजनों में चीख पुकार मच गयी. मृतक की पत्नी बिहारी देवी अपने पति की शोक में दहाड़ मार कर रो रही थी. गजानंद पासवान को पांच पुत्र हैं. जिसके सिर से पिता साया सदा के लिए उठ गया. पुत्र सुरेंद्र पासवान, बीरेंदर पासवान, धीरेंद्र पासवान, बिजेंद्र पासवान व छोटू पासवान बिलख रहे थे.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया है. चालक व उप चालक को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल मृतक के परिजनों की और से आवेदन नहीं दिया गया है. घटना स्थल से पिकअप को भी जब्त कर थाना लाया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है