बक्सर. बिहार राज्य वन कर्मी संघ गोप गुट जिला शाखा-बक्सर का एक बैठक बाजार समिति के प्रांगण में आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता हरे राम राजभर ने की. बैठक में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के राज्य सचिव-सह-बक्सर के जिला अध्यक्ष लव कुश सिंह, बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोप गुट के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार रज्जक मुख्य रूप से उपस्थित हुए. बैठक में वन कर्मियों के विभिन्न समस्यायों पर विस्तार से चर्चा किया गया. बैठक में जिला के अंदर काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी वन कर्मियों को सालोंभर काम की गारंटी करने, तीन साल साल सेवा पुरी करने वाले वन कर्मियों की सेवा स्थायी करने, पांच माह के लंबित पारिश्रमिक का शीघ्र भुगतान करने, तमाम वन कर्मियों को परिचय पत्र निर्गत करने, सभी कर्मियों को वर्दी का भुगतान करने, सेवा काल में किसी भी प्रकार के दुर्घटना व मृत्यु होने पर उचित मुआवजा का भुगतान करने, बिहार के तमाम वन कर्मियों को नियमित करने तथा उन्हें राज्य कर्मियों की तरह तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग सरकार से जोरदार तरीके से की गई. बैठक में आगे के कार्यक्रमों की विधिवत संचालन के लिए 16 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया. जिसमें देव कुमार मिश्रा को मुख्य संरक्षक, हरे राम राजभर को अध्यक्ष, राज किशोर राय,धनजी नोनीया, लाल बिहारी सिंह,सोनु सिंह को उपाध्यक्ष, जगदम्बा पासवान को जिला सचिव, अंगद कुमार चन्द्रवंशी, मिथीलेश कुमार, राधे श्याम राजभर, राजाराम राजभर को संयुक्त सचिव, अभय प्रसाद को कोषाध्यक्ष, नवी रसुल अंसारी को उप कोषाध्यक्ष, राज कुमार राम, रामपति पासवान को संघर्ष मंत्री तथा कृष्णा प्रजापति को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई. बैठक में पुतुल चौधरी, मुनजी चौहान, राम प्रवेश चौहान, मोहन पासवान, जय राम राजभर, गुडु राजभर, दीप नारायण नोनीया, रामायण राम, राधा राय, हरु केवल सिंह, हरेंद्र सिंह, दिनेश राजभर, उपेंद्र चन्द्रवंशी, बिहारी पासवान सहित बड़ी संख्या में वनकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है